(प्रदीप यादव) बहराइच। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमन्त्री डा0 दिनेश शर्मा अपने एक दिवसीय भ्रमण पर 20 सितम्बर दिन सोमवार को बहराइच जनपद के कस्बा पयागपुर आ रहें हैं। वह विद्दा नसभा क्षेत्र में आयोजित कईं कार्यक्रमों में सम्मलित होंगें।
डा0 शर्मा 20 सितम्बर को लखनऊ से राजकीय हेलीकाप्टर द्ववार लगभग दिन के लगभग 10 बजे पयागपुर के कोटबजार स्थित कौशलेन्द्र विक्रम सिंह इण्टर कालेज पहुंचकर पण्डित राम सेवक शर्मा पूर्व प्राचार्य कार्यालय कक्ष का उदघाटन व पूर्व विधायक राजा रुदेन्द्र विक्रम सिंह नवीन पुस्त कालय भवन का शिलान्यास करने के साथ ही कौशलेन्द्र इण्टर कालेज की हीरक जयन्ती के अवसर पर एक जन सभा को सम्बोधित करेंगें। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमन्त्री डा0 दिनेश शर्मा अपरान्ह लगभग 01 बजे भाजपा युवा नेता निशंक त्रिपाठी के संयोजकत्व में राजा रुदेन्द्र विक्रम सिंह टीचर्स ट्रेनिगं कालेज मण्डी समिति के सामने पयागपुर पर आयोजित 287 पयागपुर विधानसभा क्षेत्र का भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मलित होकर प्रबुद्ध जन को भी सम्बोधित करेंगें।
विद्युत व्यवस्था को बेहतर से और बेहतर किये जाने के डीएम ने दिये निर्देश
Read Time1 Minute, 47 Second