(राजेश कुमार वर्मा) लखनऊ में हो रही जोरदार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। जिधर देखिए उधर पानी ही पानी, सड़कों पर ,घरों में ,पार्क में और घर से बाहर निकलते ही आपको सिर्फ पानी ही पानी नजर आएगा, सड़के तो पानी में डूब गई है । पता ही नहीं चल पा रहा है कि कहां पर सड़कें हैं और कहां पर गड्ढे ।सड़कों पर भरे पानी में कई गाड़ियां इस तरीके से डूबी हैं कि उनको किनारे लगाना पड़ा। वहीं पर खड़ी करके ड्राइवर अपने घरों को चले गए ।अधिकांश गाड़ियों के साइलेंसर में पानी चला गया है। कृष्ण नगर के पुरानी विजय नगर चैकी के पास सड़क पर कई फिट पानी भर चुका है। मवैया पुल के नीचे इतना पानी भरा हुआ था कि बड़ी मुश्किल से चारबाग जाना हुआ। उधर से केकेसी पुल के नीचे से वापसी यह सोच कर आया कि शायद वहां कम हो । लेकिन वहां भी निकलना किसी युद्ध से जीत का निकलना ही था। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी थी। उसके बाद वीआईपी सड़क को छोड़कर के जिधर भी गया उधर पानी ही पानी। एलडीए और आशि याना कॉलोनी मैं भी हर तरफ चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा था। कृष्णा नगर से लेकर के अलीनगर सुनहरा स्थित अपने घर तक पानी में ही गाड़ी चला कर के पहुंचा। केसरी खेड़ा पुलिया से नादरगंज की ओर जाने वाली सड़क पर पानी इतना मुसीबत नहीं था जितना सड़क पर बने गड्ढे। सड़क पर गाड़ी चलाते समय यह एहसास ही नहीं हो रहा था कि कहां पर सड़क है और कहां पर गड्ढे। कई बार गिरते -गिरते बचा। गांव के अंदर की सड़क तो बिल्कुल तालाब बनी हुई थी। सरकार ने इन सब मुसीबतों को देखते हुए तेज बारिश के कारण एडवाइजरी तक जारी कर दी है की बरसात में घर से कम से कम निकले। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकले।
जोरदार बारिश लोगों के लिए बनी मुसीबत

Read Time2 Minute, 22 Second