Read Time1 Minute, 15 Second
(नन्द कुमार कस्यप) जनपद बहराइच के सभी साथ विधानसभा में प्रमोद सम्मेलन का आयोजन हो रहा है विधानसभा बलहा महसी नानपारा मैं प्रबुद्ध सम्मेलन संपन्न हो चुका है दिनाँक 15 सितम्बर को विधानसभा मटेरा का सम्मेलन रिसिया में चरसिया बाबा कुट्टी पर होगा।
जिसमें मुख्य अतिथि बलरामपुर विधायक पलटू राम जी हैं। दिनाँक 16 सितम्बर को बहराइच विधान सभा का सम्मेलन नगर कार्यालय भाजपा पर होगा जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के महामंत्री अमर पाल मौर्य जी होंगें।
दिनाँक 18 सितम्बर का कैंसर गंज विधान सभा का सम्मेलन होगा जिसके मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव जी होंगें दिनाँक सितम्बर को पयागपुर विधान सभा का सम्मेलन पयागपुर में होगा।
जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा जी होंगे।