(राममिलन शर्मा)
लालगंज, रायबरेली। नगर के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में वार्षिक खेल कूद स्पर्धा 2024 के दूसरे दिन खेलों का शुभारंभ अंतर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मि. आनंद प्रताप सिंह में क्रीडा स्थल पर फीता काट कर किया। इस अवसर पर अपने संबोद्दन उन्होंने कहा खेल से मान सिक शक्ति का विकास होता है। शिक्षा और खेल का आपस में प्रगाढ़ संबंद्द है। इससे आपस में मैत्री भाव- का विकास होता है। प्रतियो गिता में हार-जीत का कोई महत्व नहीं है, प्रति योगिता में सहभागिता करना ही बहुत बड़ी बात है। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं अगर किसी कारणवश जीत नहीं मिल पाई तो हार होने के कारण पर भविष्य में विचार करना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि मि अजय सिंह चंदेल ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा खेल एक नैसर्गिक प्रतिभा है, इससे जीवन जीने की कला का विकास होता है, इसलिए पूरे मनोवेग से खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। खेलों से अनुशासन और नियम बद्धता का विकास होता है। उन्होंने खेल आयोजन के लिए बीएमपीएस प्रबंधन की भूरि- भूरि प्रशंसा भी की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित एम एल साहू ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा खेलों जीवन के हर क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान है इस लिए विद्यार्थी जीवन में खेलों की महत्ता को समझना अति आवश्यक होता है।इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत क्रीड़ा स्थल पर फीता काट कर रंगा रंग कार्यक्रम के मध्य मां सरस् वती की पूजा अर्चना के साथ मुख्य अतिथि मि.आनंद प्रताप सिंह ने किया। बीएमपीएस परिवार की ओर से प्रबंधक शांतनु सिंह व प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने मुख्य अतिथि मि.आनंद प्रताप सिंह,अति विशिष्ट सदस्य मि.अजय सिंह चंदेल एवं विशिष्ट सदस्य एम.एल.साहू को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई।विद्यालय के विभिन्न ग्रुपों में आयोजित 100मीटर, 200मीटर, 400 मीटर बालक-बालिका की रेस, 400 मीटर बालक- बालिका बाधा दौड़, बालक- बालिका लांग जंप,डिस्कस थ्रो, गोला फेंक, भाला फेंक, रिले रेस आदि विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने अपना सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने ग्रुप को शीर्ष पर बनाए रखने का भरसक प्रयास किया।
विक्रमशिला के खिलाड़ी- 232 अंक लेकर प्रथम स्थान पर, तक्षशिला के खिलाड़ी- 199 अंक लेकर दूसरे स्थान पर,नालंदा के खिलाड़ी-195 अंक के साथ तीसरे नंबर पर, वल्लभी के खिलाड़ी-158 अंक लेकर चैथे नंबर पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्या लय प्रबंधन की ओर से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मा नित भी किया गया। समापन पर प्रतिभागियों ने अपना सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप को शीर्ष पर बनाए रखने का भरसक प्रयत्न किया।
इस अवसर पर कक्षा-6 से कक्षा-12 के समस्त बच्चे व अध्यापक-अध्यापिकाएं व बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में खेल शिक्षक संत लाल, बी.एन.यादव, सूर्यकांत सहित विष्णु सिंह, सीमा सिंह, बुधराज, ममता सिंह, एम.पी.सिंह, श्रवण तिवारी, शिरीष तिवारी, विनय श्रीवास् तव, अर्चना सिंह, प्रीति श्रीवास् तव, नेहा सैनी, मनीष द्विवेदी, मनोज गुप्ता, प्रियम मिश्रा, रोहित त्रिवेदी, प्रदीप सिंह, वैभव शुक्ला, संदीप सिंह, रवींद्र सिंह, प्रशांत दुबे, निद्दि सिंह, तुषार मिश्रा, अजय कुमार तिवारी, संगीत सिंह, रजनी सोनी, अंजली गुप्ता, नीरज सिंह, अविनाश साहू, अतुलित मिश्रा आदि का विशेष योग दान रहा। यह जानकारी बी एम पीएस के जनसंपर्क अद्दि कारी यश बहादुर यादव ने दी।
बीएमपीएस में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद स्पर्धा-2024 का समापन
Read Time5 Minute, 44 Second