डंपर की टक्कर से घायल हुए मासूम की हास्पिटल ले जाते समय मौत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 28 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित वार्ड नंबर नौ फाटक भीतर निवासी बुजुर्ग असगर अली शनिवार की शाम साइकिल से अपने नाती मोहम्मद के साथ कस्बा के मुख्य चैराहे पर सब्जी खरीदने आए हुए थे इसी बीच कस्बा मुख्य चैराहा स्थित लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी और बुजुर्ग को कुचलते हुए टैंकर चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकला हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी तो वही साथ में मौजूद नाती गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में घायल मासूम की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में कस्बाईयों ने चैराहे पर ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व कोतवाली पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस ने डंपर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है बताते चलें कि जब से रेलवे द्वारा क्रासिंग को बंद किया गया है तब से दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बहुत ही बढ़ गई हैं। ओवरब्रिज को चैराहे के पास उतारा गया है चैराहा होने के कारण वहां पर हमेशा भीड़भाड़ बनी रहती है। ओवर ब्रिज से जब वाहन नीचे की तरफ उतरता है तो चैराहे की भीड़भाड़ को वह समझ नहीं पाता रफ्तार पर कंट्रोल नहीं कर पाता जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर रेलवे क्रासिंग गेट को खोल दे तो दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी और जो जाम की स्थिति बनी रहती है वह भी दूर हो जाएगी ।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर एनटीपीसी ने दिव्यांग जनों को किया ट्राई साइकिल का वितरण

(मनोज […]
👉