(अजय पाण्डेय) तंबौर/ सीतापुर। थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत अदवारी आप को बताते चले थाना सकरन क्षेत्र के अदवारी मे दबंगों ने घर मे घुसकर महिला को फावड़े से मारा पीटा और तोड़फोड़ भी की। जान से मार देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बीच बचाव करने गए दो अन्य लोगों को भी लाठी डंडों से दबंगों ने मारा पीटा। बताते चलें सकरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अदवारी निवासी हरद्वारी लाल की पत्नी को दिनेश, अवधराम, अनूप व रानू ने मिलकर घर मे घुसकर लाठी डंडे से मारा पीटा व जान से मारने की कोशिश करते हुए फावड़े से सिर पर वार किया बीच बचाव करने आये श्याम किशोर व अरुन को भी डंडों से धुनाई कर दी। मामला पीड़िता के घर का पानी उक्त आरोपियों के खेत में चले जाने का बताया जा रहा है। पीड़िता के सिर में चोट लगने की वजह से परिजन सी एच सी तम्बौर ले गए हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने पीड़िता को सी एच सी सांडा रेफर कर दिया सांडा से जिला चिकित्सालय सीतापुर भेज दिया गया, जहां पीड़िता की हालत गम्भीर बनी हुई है। पीड़िता के पति ने सकरन थाने पर आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी परंतु सकरन पुलिस की मेहरबानी के चलते आरोपियों पर कार्यवाही शून्य रही जिस के चलते पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता को थाने से नहीं मिला न्याय तो लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
Read Time2 Minute, 6 Second