पिछड़ों के मसीहा थे शिवदयाल चैरसिया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 50 Second

(राममिलन शर्मा)
लालगंज, रायबरेली। दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक मंच के तत्वाधान में पिछड़ों के मसीहा शिवदयाल चैरसिया का 122 वां जन्मदिन सामा जिक न्याय सभागार में समाज सेवी शिवकुमारी चैरसिया की अध्यक्षता में हरिशंकर या दव की देखरेख में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
सकार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला शास कीय व्यवस्था दिनेश कुमार यादव एडवोकेट ने कहा कि शिवदयाल चैर सिया का जन्म 3 मार्च 1923 को तेलीबाग लखनऊ में हुआ था। उन्होंने 15 जनवरी 1928 को साइमन कमीशन का लखनऊ में स्वागत किया थास वह काका कालेलकर की अ ध्यक्षता में बने प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य थे, और उन्होंने आयोग द्वारा पिछड़ों के लिए की गई सिफारिश को 67 पृष्ठ के तथ्यात्मक विरोद्द को दर्ज कराया था जो बाद में द्वितीय पिछड़ा वर्ग मंडल आयोग की सिफारिश का हिस् सा बना सवह राज्यसभा के सदस्य थे तथा जीवन भर दलि तों पिछड़ों और अल्पसंख्यक के लिए संघर्ष कियास प्रद्दान लोदीपुर उतरावां रमेश चैर सिया ने कहा कि शिवदयाल चैरसिया के योगदान को देश कभी भूल नहीं सकतास बालकृष्ण चैरसिया, प्रवक्ता ने कहा कि शिवदयाल चैरसिया ने आजादी की लड़ाई में योग दान दिया और आजादी के बाद भी उनके देश के लिए उल्लेखनीय योगदान है।
समाजसेवी सच जिला सचिव सपा जेपी यादव ने कहा कि शिवदयाल चैरसिया ने शुगर की बीमारी होते हुए भी उस दिन मिठाई खाई थी जिस दिन उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री पद पर माननीय मुलायम सिंह यादव आसीन हुए थे।
सभा को अन्य लोगों के अलावा वरिष्ठ एडवोकेट घन श्याम यादव एडवोकेट , पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र यादव रंजीत यादव ,दयाराम पासवान युवा नेता योगेश यादव, उद्यमी विनोद यादव, अमित यादव पत्रकार ,भगवान दिन धीमान, छेदीलाल मौर्य ,राजेश गौतम, सतीश गौतम ,आदि ने संबोधित कियास

Next Post

E-PAPER 17 MARCH 2025

CLICK […]
👉