(प्रेम श्रीवास्तव) गदागंज रायबरेली। सरकार लाख दावे करे कि सड़कों को गड्डा मुक्त कर दिया गया है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बंया कर रही है केंन्द्र सरकार और राज्य सरकार अपना राग बड़े ही जोरो से ढिंढोरा पीटने में मशगूल हैं कि सड़कों को गड्डा मुक्त कर दिया गया है सड़कें पूरी तरह से तैयार हो गई है लेकिन रायबरेली जिले के तहसील डलमऊ के विकास खण्ड दीनशाह गौरा के गदागज से जलालपुरधई होकर चंदई चरूहार पयागपुर रायपुर गौरी को जाने वाली सड़क की हकीकत जानने के लिए सड़क पर भर्राटा भरे दो पग जाने पर ही बाइक गड्डे में और चालक दस फलांग के बाहर चुटहिल दिखाई पडेगा प्रति दिन हजारों की संख्या में लोग बराबर इसी मार्ग से निकलते हैं और भुरकुसा पुर गंगा स्नान एवं शव ले जाने का रास्ता भी यही से है गदागंज से जलाल पुरधई होकर रायपुरगौरी को जाने वाली सडक अपनी बेबसी पर आंसुओं को यह कहकर बहा रही है कि मैं शर्मिदा हूं और विभागीय अधिकारी आल इज वेल का माला जप रहे हैं लेकिन जब कोई वाहन सड़क से निकलता है तो सड़क में गड्डा या गड्डा में सड़क और गड्डे में पानी भरा होने से चालक नही समझ पाता कि गड्डे में पानी भरा हुआ है या फिर पानी में गड्डा है ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया फिर भी उनकी शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है पूरा छह किलो मीटर सड़क गड्डों में तब्दील है कोई भी अधिकारी पूंछने वाला नहीं है अभी हाल में कर्मठ ईमानदार तेजतर्रार कार्यशैली से जनता को असली जामा पहनाने वाली जिलाधिकारी महोदया माला श्रीवास्तव जी का जलालपुर धई में उच्च प्राथमिक विद्या लय में कार्यक्रम आयोजित का समय निर्धारित होने के तुरन्त बाद आनन-फानन सड़क को ठीक-ठाक करवाने में विभागीय अधिकारियो ने कार्य करवाने में लग गये थे परन्तु जैसे ही ठेकेदार मेठ को मालूम हुआ कि जिलाधिकारी महोदया गदागंज से वापस चली गई तो फावड़ा कुदाल भी अपने गुप्त स्थान पर चले गये जनता की आवाज है कि माननीय यशस्वी, तेजस्वी मुख्यमंत्री बाबा योगी महाराज और पी डब्ल्यू मंत्री जनता के दुख दर्द को देखें और सुनकर संज्ञान में लेकर गदा गंज जलालपुरधई होकर जाने वाली सड़क की बदहाली के आंसूओं को पोंछने का काम विभागीय अधिकारियों से करने का आदेश देकर सड़क की मरम्मत कराये।
अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा गदागंज जलालपुरधई मार्ग
Read Time3 Minute, 26 Second