लखनऊ में जगह-जगह शानो शौकत व धूमधाम के साथ निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 0 Second

(शमशाद सिद्दीकी)
सरोजनीनगर। देश भर में दिन रविवार को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर जगह- जगह शानो शौकत व धूमद्दाम के साथ निकला ईद मिला- दुन्नबी सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम का जुलूस निकाला गया। वही लखनऊ के थाना सरोजनीनगर अंतर्गत आजाद नगर के मदरसा नूरी जामा मस्जिद से शानो शौकत व धूमधाम के साथ निकला ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहो ताला अलैहि वसल्लम का जुलूस जो मोहल्ले में भ्रमण करता हुआ शमा बिहार के ख्वाजा गरीब नवाज वाली मस्जिद को पहुंचा। जुलूस में हजारों लोग हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए हुए आगे बढ़ते दिखे।
इसी बीच तपोवन नगर, आजाद नगर, अवध विहार, बेसा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे संभ्रांत लोगों में से पत्रकार शमशाद सिद्दीकी, मोहम्मद सैफ, शकील अहमद थाना सरोजनी नगर की पुलिस भी मौजूद रही। सुरक्षाकर्मी के साथ में जुलूस चलता गया साथ ही सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य मौके पर मौजूद रहे और सरोजनीनगर क्षेत्र के सभी इलाके के मौलाना भी मौजूद रहे। नूरी जमा मस्जिद के मौलाना नईम कादरी जैसे तमाम मौलाना जुलूस की सदारत करते हुए व अन्य मौलानाओं का मुंह मीठा कर स्वागत सम्मान माल्यार्पण किया।
वही हिंदू समाज से उनके अन्य साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आलिमो का माल्यार्पण किया।

Next Post

नेत्र शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

(राममिलन […]
👉