(प्रदीप यादव) आज महिला सशक्तिकरण की हस्ताक्षर, समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद वीरांगना स्व0 फूलन देवी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय बहराइच पर सपा जिलाध्यक्ष आदरणीय रामहर्ष यादव जी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी का संचालन पूर्व जिला महासचिव डा0 आशिक अली जी ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट जी ने वीरांगना फूलन देवी जी के जीवन पर प्रकाश डाला कि स्व0 फूलन देवी जी ने हमेशा गरीबों, दलितों और शोषितों के हक के लिए लड़ाई लड़ी व संघर्ष किया। अंतराष्ट्रीय पटल पर दस्यु सुंदरी व बेंडिट क्वीन नाम से ख्यात फूलन देवी का असली नाम फुलवा था। फूलन देवी का जन्म उत्तर प्रदेश के जालौन जिला के कालपी थाना अंतर्गत गुढा का पुरवा में 10 अगस्त 1963 को एक निम्न वर्गीय मल्लहा परिवार में हुआ। 11 साल तक फूलन देवी को बिना मुकदमे के जेल में रहना पड़ा, बहुत ही कम उम्र में ही फूलन देवी को अनेको अनेक यातनाओं व मुसीबतों का सामना करना पड़ा। सन 1994 में आई मुलायम सिंह की सपा सरकार ने फूलन देवी को जेल से रिहा कराया और फिर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का अवसर भी दिया और फूलन देवी मिर्जापुर- भदौही सीट से चुनाव जीत कर सांसद बन दिल्ली पहुँच गयी। स्व0 फूलन देवी बीहड़ से संसद तक का सफर करने वाली विश्व की चैथी व भारत की पहली क्रांतिकारी महिला थी। गोष्ठी को पूर्व विधायक रमेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी निषाद, वरिष्ठ चिंतक डा0 राधेश्याम वर्मा, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष राकेश निषाद, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर यादव, छात्रसभा जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू, जवाहिर लाल धीवर, परमेश कुमार, आनंद यादव, डा0 विकासदीप वर्मा आदि ने संबोधित किया। उक्त गोष्ठी में यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अजितेश पांडेय, प्रमोद सिंह जादौन, सुनील निषाद, दीपक चैरसिया, बाल गोविंद निसाद, सत्यम बाजपेयी, दिवाकर विश्वकर्मा, प्रदीप यादव ब्लाक प्रमुख, सन्त कुमार पासी, अमरदीप यादव आदि पार्टीजन उपस्थित रहें।
सपा की पूर्व सांसद स्व0 फूलन देवी के बलिदान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन
Read Time3 Minute, 15 Second