Read Time1 Minute, 11 Second
(मो0 रिजवान) प्रयागराज 25 जुर्लाइं। डीआईजी/ एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध व अप राधियों पर अंकुश लगाने व कोविड-19 दृदृष्टिगत जनपद में नाका/चैराहों पर बैरियर लगा कर सघन चेकिंग अभियान के क्रम में थाना जार्जटाउन प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल शर्मा के दिशा निर्देश पर टैगोर टाउन चैकी क्षेत्र अंतर्गत उपनिरीक्षक बलवंत यादव द्वारा मय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में रैंडम चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उप निरीक्षक बलवंत यादव पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त कर नाका/ चैराहों पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा कोविड-19 केदृदृष्टिगत सार्वजनिक स्थान पर बे वजह घूमने वाले लोगों को दिशा निर्देश दिया गया ।