(राममिलन शर्मा)
सलोन, रायबरेली। ब्लाक संसाधन केन्द्र सभागार सलोन में प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्य शाला तृतीय का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति की अध्य क्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसाराम वर्मा उप जिला अद्दि कारी सलोन ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 03 से 09 वर्ष के बच्चों को विद्यालय की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें शिक्षित करना है। आप लोग प्रशिक्षण में बताई गई सभी बातें अपने -अपने केंद्रों पर लागू कर प्रशिक्षण के उद्देश्य को सफल बनायें।
खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति ने आंगन बाड़ी कार्यकर्ति्रयों और नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण में बताई गई बातें विद्यालय पटल पर लागू करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षक प्रियंवदा पांडे, तलत एजाज, ज्योति सोनी, सुनीता यादव, गौरव शर्मा ने विभिन्न आयामों पर चर्चाएं कीं। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान एवं जू.हा.स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
एफएलएन प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए ।त्च् संदीप सिंह, आशुतोष, डा. अतुल पांडे सत्यप्रकाश भारती, तुलसी राम एवं नन्हें को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया!
एसडीएम ने शिक्षकों को किया सम्मानित, ईसीसीई कार्यशाला सम्पन्न
Read Time2 Minute, 17 Second