पढ़ाई के साथ रोजगार परक शिक्षा जरूरी – कुलदीप मीणि

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत राजकीय हाई स्कूल चांदाटीकर में कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक आफ बड़ौदा के मैनेजर कुलदीप मणि ने कहा कि नयी पीढ़ी को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही रोजगार परक शिक्षा जीवन के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई सहित रोजगार के लिए बैंक सहायता कर रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बहाई चैकी प्रभारी थानाध्यक्ष राम कृपाल सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा में परिवहन नियमों का पालन करें, किसी आप दा में पुलिस के टोल फ्री नंबर पर काॅल करें, दुर्घटनाएं कम होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बच्चों को शिक्षा विभाग व्यवसायिक शिक्षा दे रहा है, पढ़ाई के साथ ही रोजगार का प्रशिक्षण लेकर जीवन को अच्छे से जिया जा सकता है। इसी समारोह में विद्यालय के कैरियर काउंसलर उदय सिंह यादव ने विभिन्न रोजगारों का उल्लेख किया। जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने शिक्षा के प्रति अविभावकों को सजग रहने की सलाह दी। इस अवसर पर बच्चों ने विज्ञान व कला की प्रदर्शनी भी लगाई। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय बहादुर यादव ने किया। धन्य वाद देते हुए कार्यालय प्रभारी भास्कर यादव ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा कम खर्च में अच्छी शिक्षा की व्यवस्था है, यही पर प्रवेश लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर विकास में योगदान करना चाहिए।

Next Post

E-PAPER 06 DECEMBER 2024

CLICK […]
👉