बुजुर्ग ने लगाया दबंग युवक व डलमऊ सब रजिस्ट्रार पर जालसाजी करने का आरोप

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 8 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। अगर बात करें उत्तर प्रदेश में जमीनी मामलों को लेकर तो अक्सर जमीनी मामलों में लोग एक दूसरे की जमीन हड़पने व जालसाजी से दूसरे के जमीन अपने नाम करा लेते हैं एक ऐसा ही मामला रायबरेली तहसील डलमऊ ग्राम पुरे कोदऊ मजरे व पोस्ट पखरौली का है।
दरअसल आपको बताते चलें कि 14 मार्च को बुजुर्ग व्यक्ति पेट से बीमार होने कारण दवा लेने के लिए घर से कुछ दूरी पर दुकान में गया, इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे दबंग एवं उसके सहपाठियों ने बुजुर्गों को जालसाजी के बहाने मोटर साइकिल पर बैठा लिया और दवा कराने के बहाने डलमऊ सब रजिस्टार आफिस में ले जाकर धोखे से पखरौली परगना तहसील डलमऊ का बैनामा अपने नाम करा लिया और जिसमें पांच लाख रुपए की धनराशि दिखाते हुए आरटीजीएस द्वारा रुपए प्राप्त करने का विलेख एक पत्र भी बाबुओं और अधिकारियों की मिलीभगत से उल्लेख करा दिया जबकि बुजुर्ग का ना तो कोई खाता है और ना ही कोई धनराशि अब तक आई, जब खाता ही नहीं होगा तो धनराशि कैसे बुजुर्ग के खाते में आएगी। इन्हीं समस्याओं को लेकर पीड़ित बुजुर्ग पढ़े-लिखे नौजवानों और परिवारों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की चैखट में जा पहुंचा और उसने पुलिस अधीक्षक से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि जिस तरीके से हमारी जमीन का गलत तरीके से हनन कर लिया गया है दबंगों के द्वारा, कृपया करके उचित जांच व कार्रवाई करें ताकि हमारी जमीन हमें वापस मिल जाए।

Next Post

खाताधारको के लाडले बन गये शाखा प्रबन्धक डी.सी.बी.

(प्रेम […]
👉