जीएसटी छापेमारी पर लगी रोक को व्यापारिक हित में बताया सराहनीय 

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 58 Second

(ज्योति साहू) लालगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार ने जीएसटी विभाग के द्वारा की जा रही छापेमारी पर अगले 72 घंटे के लिए रोक लगा दी है। इस कार्यवाही का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि संगठन के द्वारा प्रदेश भर में किए गए विरोध प्रदर्शन के चलते सरकार बैकफुट पर आ गई है लेकिन उन्होंने इस तरह की छापेमारी पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है। विवेक शर्मा ने कहा कि आंशिक रूप से जीएसटी छापेमारी पर रोक लगाए जाने से व्यापारियों का कोई हित होने वाला नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 सप्ताह से हो रही जीएसटी विभाग की छापेमारी से व्यापारी वर्ग नाराज है। व्यापारी नेताओं का कहना है कि व्यापारी वर्ग ने सदैव सरकार का साथ दिया है। सरकार को सबसे अधिक टैक्स देने का कार्य भी व्यापारी ही करते हैं। उनको जीएसटी का भय दिखाना सरासर उनके साथ अन्याय है।
जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि वर्तमान में नगर निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं जिसके चलते सरकार दबाव में आई है। नगर निकाय के चुनाव में अधिकतर व्यापारी वर्ग ही सरकार के साथ खड़ा होता है और अगर इसी तरह जीएसटी अधिकारियों के द्वारा छापेमारी जारी रही तो निश्चित रूप से सरकार का नुकसान होगा। उन्होंने भी जीएसटी छापेमारी पर संपूर्ण रुप से रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ ही नगर महामंत्री संगठन शिवम गुप्ता, जिला महामंत्री अप्पू शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई, कोषाध्यक्ष दीप चंद गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विजय बाजपेई, नगर महामंत्री महेश सोनी, कौशलेंद्र कंचन, संदीप गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी, नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, नगर युवा उपाध्यक्ष रौनक भदौरिया, जिला युवा महामंत्री अमित गुप्ता आदि लोगों ने भी जीएसटी छापेमारी पर पूर्ण रूप से रोक लगा जाने की मांग की है।

Next Post

सब्जी विक्रेताओं की दबंगई के कारण दिन भर लगा रहता है जाम 

(अरविंद […]
👉