गौ रक्षा कानून के लिए 17 मार्च को दिल्ली में संत करेंगे आंदोलन रायबरेली पहुंची यात्रा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 7 Second

(राममिलन शर्मा)
गाय को राष्ट्र माता घोषित किए जाने के लिए संतों ने केंद्र सरकार से मांग की है प्रयागराज से पैदल निकले संत रायबरेली पहुंचे उन्होंने केंद्र सरकार से गाय की रक्षा सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की।
रायबरेली पहुंचे त्यागी महाराज व उनके साथ सचिन द्विवेदी दोनों ही संत ने बताया कि चारों पीठों के शंकराचार्य के द्वारा केंद्र सरकार से यह मांग की गई है इस मांग को सरकार माने और उसे पूरा करें इसके लिए उनके द्वारा पद यात्रा निकाली गई है आने वाले समय में दिल्ली में संत एकत्र होंगे और वहां पर केंद्र सरकार से गौ रक्षा कानून पास करने की मांग करेंगे। गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए शंकराचार्य अवि मुक्तेश्वरानंद सरस्वती के आवा हन पर संत समाज इकट्ठा हो रहा है।
पदयात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे संतों ने बताया कि गौ क्रांति मंच 33 पड़ाव पार करके 17 मार्च को दिल्ली पहुंचेगी जहां पर एक ऐतिहासिक बड़ा आंदोलन संतों के द्वारा किया जाएगा और केंद्र सरकार से मांग की जाएगी की गाय की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। संतों का कहना है कि कल्पत्री महाराज ने दिल्ली में गौ रक्षा कानून पास करने के लिए एक आंदोलन चलाया था जिस को कुचलने के लिए सरकारों ने प्रयास किया था।
उसी प्रकार का आंदोलन फिर से पनप रहा है और हिंदू समाज गौ रक्षा कानून पास करने की मांग कर रहा है।

Next Post

E-PAPER 19 FEBRUARY 2025

CLICK […]
👉
preload imagepreload image