सेमरीमऊ मे माँ दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नवदिवसीय चल रही राम कथा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 18 Second

(प्रेम वर्मा)उन्नाव।पुरवा तहसील के ग्राम सेमरीमऊ मे चल रही माँ श्रीं दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चल रही नवदिवसीय श्री दिव्य राम कथा के तीसरे दिन आचार्य मनमोहन त्रिपाठी जी ने बताया कि दशरथ जी के कोई संतान नहीं थी दशरथ जी ने सुखदेव शतानंद जी के पास जाकर अपना दुख व्यक्त किया । और गुरुदेव की आज्ञा से दशरथ जी ने पुत्रोष्ति यज्ञ कराया ।जिससे अग्नि देव प्रसन्न होकर खीर लेकर प्रकट हुए और उस खीर को रानियो को खिलाने के लिए कहा और राजा दशरथ ने अपनी रानियो को खीर खिला दिया जिसके खाने से माता कौशल्या के पुत्र भगवान श्रीं राम,माता सुमित्रा के लक्ष्मण,और माता कैकेई के भरत,शत्रुघ्न हुए इसी प्रकार आज आज रात को भगवान रामचंद जी का बड़े धूम धाम से जन्मदिन मनाया गया। सभी भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से गाने गा कर धूम मचाया जहां बांदा से आए तबलावादक प्रभात जी,चित्रकूट से आए हार्मोनियम पर श्री लाल बहादुर तिवारी जी,बैन्जो पर श्रीं रोशन लाल जी और बांदा से आर्गन पर श्रीं प्रेमनारायण जी के गानो से पूरा पंडाल मंत्र मुग्ध हो जाता है इस कार्यक्रम के आयोजक दिवाकर शुक्ला,नागेश कुमार मिश्र, राकेश शुक्ला,सचिन सविता,नितिन सविता,सुधाकर, विपिन बाजपेई,जशवन्त शुक्ला,राहुल,नीरज, अरविंद सुधाकर आदि मौजूद रहे इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ जनों का आना जाना लगा रहता है आप सभी भी अद्दिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दिव्य श्री राम कथा का रसपान करें।

Next Post

आरएसएस द्वारा विभिन्न गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई

(सौरभ […]
👉