Read Time1 Minute, 21 Second
(सौरभ श्रीवास्तव) लखनऊ। बीकेटी अमृत महोत् सव तिरँगा रथ यात्रा बीकेटी खंड लखनऊ द्वारा अर्जुनपुर से तिरंगा रथ यात्रा निकाली गई जो कल्याणपुर बीबीपुर खेसरावा चकप्रथ्वीपुर कमाल पुर चतुराबाग टिकारी में समापन हुआ।
कार्यक्रम में खण्ड कार्य वाह नागेन्द्र कुमार सिंह एड वोकेट, आशीष त्रिवेदी अनिल सिंह दीपक शुक्ला तिरँगा महराज कमल सिंह वीरेन्द्र सिंह आरपी पाल उपेन्द्र पाल महामाया दत्त परासर आदि स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तिरँगा रथ यात्रा में गांव गांव जा कर भारत माता की आरती जय जय कार के साथ गावो मे प्रभात फेरी के रूप में बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला तिरंगा यात्रा निकालने का मकसद अपने देश के समस्त नागरिकों को जागरूक करना वह अपनी भारत माता के लिए एकजुट होकर एक सामाजिक सौहार्द बनाना।