युवाओं के अंदर वह क्षमता होती है जो सशक्त भारत का निर्माण कर सकती है

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 58 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। जिले के कैपरगंज में आयोजित युवाओं की संगोष्ठी में भाजपा नेता अतुल सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं,युवा के अंदर ही वह क्षमता होती है जो एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकती है।समय समय पर देश के नौजवानों ने देश के लिए बहुत योगदान किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने युवाओं को आगे लाने के लिए तमाम योजनाएं चलाई,खेलकूद के माध्यम से भी युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम केंद्र एवं प्रदेश की सरकार कर रही है। मैं हमेशा नौज वानों को आगे बढ़ाने का काम करता हूं।छात्र जीवन से ही हजारों छात्र हमारे साथ जुड़े रहे,वह सिलसिला आज भी लगातार जारी है। जनपद का युवा हमेशा हमारा सम्मान करता है,और हमारी आह्वान पर सब इकट्ठा हो जाते हैं।श्री सिंह ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती हे उस ओर जमाना चलता है। स्वामी विवे कानंद जी हम सब नौजवानों के प्रेरणा स्रोत रहे हैं,उन्होंने जो मार्ग दिखाया है हम सब उसी के रास्ते पर चल रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता ओम प्रकाश तिवारी, आशीष नंद शुक्ला, मोहम्मद आरिफ, वरुण सोनकर, हैप्पी खान, रवि सिंह, उपेंद्र यादव, मोहम्मद मुशीर, तूफान सिंह, नीरज सिंह, मोहम्मद जावेद आदि सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

Next Post

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

(राममिलन […]
👉