प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 25 मार्च तक करें आवेदन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 48 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के अधीन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र के अप्रैल-2023 से प्रारम्भ होने वाले सत्र में निःशुल्क एक वर्षीय ‘‘कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण’’ कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल में अंग्रेजी एक विषय सहित इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष, छूट नियमानुसार (01 अप्रैल 2023) को होनी चाहिए। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत आशुलिपि, टंकण, हिन्दी, अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, तर्कशक्ति सचिवीय पद्धति, बुक कीपिंग, एवं एकाउंटेंसी, कम्प्यूटर परिचालन आदि विषयों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर प्रमाणित फोटो एवं प्रमाण पत्रों की प्रतियों सहित विलम्बतम् 25 मार्च 2023 तक जमा कर सकते हैं उक्त वर्ग के विकलांग अभ्यर्थियों को 3 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा एवं नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जायेगी। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सेवायोजन कार्यालय के सूचना पट पर उपलब्ध है। प्रवेश हेतु साक्षात्कार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिये 27 मार्च 2023 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 28 मार्च 2023 को प्रातः 10 बजे से सेवायोजन कार्यालय प्रांगण में होगा। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली से सम्पर्क करें। प्रशिक्षण की अवधि में अभ्यर्थी को कहीं भी अध्ययनरत अथवा नियोजित नहीं होना चाहिए। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय न होगा।

Next Post

आओ परिस्थितियों से लड़कर इतिहास रचे, स्थितियों परिस्थितियों से निपटकर सफलता के झंडे गाड़कर इतिहास रचना है।

एडवोकेट […]
👉
preload imagepreload image