(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर एहारी में शुक्रवार को सार्व जनिक वितरण प्रणाली की दुकान का आवंटन होना था आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा गड़बड़ी करते हुए ग्रामीणों से वोटिंग ना करा कर सादे रजिस्टर पर दस्तखत करा कर कोटे का चयन कर दिया गया इससे गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर प्रर्दशन किया। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।
उक्त ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्राम पंचायत अधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की वोटिंग के बाद कोटे का चयन होना था। समय से ग्राम पंचायत अधिकारी गांव पहुंच गए और लोगों को बुलाकर इच्छुक लोगों के फार्म भरवाए।
आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने गांव के लोगों को गुमराह करते हुए उन्हें वोटिंग में शामिल होने को कहकर सादे रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा लिए। दोपहर के दो बजते ही ग्राम पंचायत अधिकारी ने लोगों को बताया कि आप लोगों के हस्ताक्षर के बाद कोटे का चयन हो गया है।
इस पर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गांव के प्रधान ओम प्रकाश पटेल, सुनील कुमार, विजय कुमार त्रिपाठी, चंदन सिंह, सतीश दुबे, बलदेव, अंबुज प्रताप सिंह, शिवकुमार, विजय कुमार, मुस्कान समेत काफी संख्या में लोग एस डीएम कार्यालय पहुंच गए। और कोटे को पसंद करते हुए नए सिरे से कोटे का आवंटन करने की मांग करने लगे।
एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और घर लौट गए। एसडीएम राजेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सरकारी राशन प्रणाली दुकान का चयन होना था। जिसकी प्रक्रिया से नाराज ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
कोटा आवंटन में धांधली को लेकर ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन
Read Time2 Minute, 37 Second