केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने सपनावत, पिलखुवा तथा धौलाना के स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 2 Second

(शमशाद सिद्दीकी) हापुड़। धौलाना में रविवार को केंद्रीय मंत्री डा0 जनरल वी के सिंह के द्वारा धौलाना के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर आक्सीजन प्लांट का फीता काटकर किया शुभारंभ इसके उपरांत उन्होंने पिल खुआ एवं सपनावत के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर बटन दबाकर आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में आक्सीजन की कमी ना हो इसके चलते आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया है आगामी तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में सभी तैयारियां कर ली गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने सपनावत स्वास्थ्य केंद्र पर रंग रोगन सही न पाये जाने पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र की रंगाई पुताई ठीक प्रकार से होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह उप जिलाधिकारी धौलाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रेखा शर्मा, खंड विकास अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। -रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी हापुड़।

Next Post

सपा की पूर्व सांसद स्व0 फूलन देवी के बलिदान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन

(प्रदीप […]
👉