(प्रेम वर्मा) पाटन-उन्नाव। रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनवाने में हुआ बड़ा घोटाला हुआ। ब्लाक सुमेरपुर की लगातार घोटाले की खबरें चलने के बावजूद कोई जांच नहीं हो रही। क्या जिम्मेदार अधिकारी भी इसमे शामिल हैं?
ब्लाक सुमेरपुर के ग्राम सभा कल्यानपुर प्रथम के मजरा चिकन्दरपुर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनवाने में प्रधान द्वारा किया गया बड़ा घोटाला। लेकिन हैरत की बात ये है कि ब्लाक अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है, या फिर जानकारी होने के बाद भी उनको इससे कोई मतलब नहीं है। बताते चले उच्च प्राथमिक विद्यालय चिकन्दरपुर विकास खण्ड सुमेरपुर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट लगवाने के लिए सरकार द्वारा लगभग 1 लाख रुपये की राशि पास की गयी थी जोकि इस कार्य के लिए पूर्ण राशि थी। लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से इसको बनवाने में कम लागत लगाई गई है जिसमें घटिया क्वालिटी की पाईप, टूटा सोक पिट व स्कूल का जहाँ नाम लिखा है उसके ऊपर पाईप लगा दी जिससे स्कूल का नाम भी दिखाई देना बंद हो गया है और तो और स्कूल के मैदान में कई जगह गड्ढे खोद कर डलवा दिये हैं। जबकि स्कूल में छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं जोकि कभी भी उन गड्ढों में गिर सकते हैं। लेकिन इससे ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को क्या लेना देना उनको तो केवल खाना पूर्ती करना है। क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी कहीं कोई ध्यान नहीं देते जिसका भरपूर फायदा ब्लाक अधिकारी व ग्राम प्रधान उठा रहे हैं। यहाँ तक की खबर लगने के बावजूद भी उच्च अधिकारियों के कानो में आवाज नहीं पहुंच पाती है। इसीलिए कोई कार्य वाही नहीं हो पा रही है।
रैन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनवाने में जिम्मेदारों ने किया बड़ा घपला
Read Time2 Minute, 37 Second