Read Time2 Minute, 45 Second
संतोष उपाध्याय।
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में दिन रविवार को प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET- 2022 परीक्षा के दूसरे दिन भी जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण जारी रहे। प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET- 2022 परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रथम पाली में अचानक गोमती नगर स्थित प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुँचे और द्वितीय पाली में चारबाग़ स्थित के0के0सी0 इंटर कॉलेज, बप्पा नारायण वोकेशनल गर्ल्स इंटर कालेज व ए0पी0सेन मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज का निरीक्षण करते हुए वहां प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET- 2022 परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा।जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र पहुँच कर सभी व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया । उक्त के साथ ही ज़िलाधिकारी द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से ज़िलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड से परीक्षा कक्षों की मॉनिटरिंग भी की गई। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही समस्त केंद्रों पर मोबाईल जैमर की भी व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया है, ताकि नकल विहीन परीक्षा को सम्पन्न कराया जा सके। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में उसकी क्षमता से कम परीक्षार्थी बैठाये जाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार जिले के सभी 106 केंद्रों पर प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET- 2022 परीक्षा सकुशल रूप से सम्पन्न कराई गई।