वृद्धाश्रम मे बुजुर्गो संग होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 13 Second

(शकील अहमद)
लखनऊ। रंगों के पर्व होली के आखिरी दिन माता शीतला अष्टमी के दिन के शुभ अवसर पर ऋषिकुंज सेवाश्रम समिति परिवार द्वारा थाना सरोजनी नगर के अंतर्गंत नवीन गौरी हाइडल नहर के पास स्थित वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर सिद्धार्थ कुमार व थाना प्रभारी संतोष आर्य रहे।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी व थाना प्रभारी ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को फूल माला पहनाकर रंग गुलाल लगाया और सभी बुजुर्गों का मुंह मीठा कराकर होली मिलन हुआ और सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया गया। फल व खाने पीने के अन्य सामान वितरित किए गये। वहीं उपजिलाधिकारी ने बुजुर्गों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि कभी आप सभी को कोई समस्या हो तो आप हम तक अपनी समस्या अवश्य पंहुचायें। वही थाना प्रभारी संतोष आर्य ने पूरे कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और कहा कि इस तरीके के कार्यक्रमों से बुजुर्गों को भी अच्छा लगता है हम सभी आप सभी से मिलते रहेंगे। कार्यक्रम की पूरी तैयारी आशीष सिंह, ऋषि राज गुप्ता, आशीष गुप्ता, पंकज देव गुप्ता द्वारा की गयी। वही इस अवसर पर आशीष सिंह सेंगर, अरविंद सिंह चैहान, कृष्णा सिंह चैहान, इदरीश खान, रेहान खान, राहुल रावत, गिरीश पाल, पवन यादव, धर्मवीर लोधी, सुभाष चंद्रा व अन्य सम्मानित लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Next Post

सुनिए जी! मौसमी एच3 एन2 इनफ्लुएंजा वायरस के अलर्ट पर सतर्क रहिएगा

एडवोकेट […]
👉