एनसीसी कैडेटों ने ऐतिहासिक रेवती राम तालाब के तट को स्वच्छ किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 53 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। 66 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स समय-समय पर सामाजिक सरोकार जनहि तार्थ सेवा संबंधी कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहते हैं। इसी क्रम में पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली के कमांडिंग आफिसर कर्नल एस अनवर के निर्देश पर फिरोज गांधी पालीटेक्निक रायबरेली के एनसीसी कैडेटों ने रायपुर स्थित रेवती राम के तट पर लेफ्टिनेंट रत्नेश कुमार की उपस्थिति में सभी कैडेट्सो ने सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया। सफाई के क्रम में प्लास्टिक की थैली, प्लास्टि क की बोतलें एवं अन्य दूषित फैलाने वाले पदार्थों को इकट्ठा किया गया। उसे नष्ट किया गया। कैडेट्स एवं मौके पर मौजूद सभी ने रेवतीराम के तटों पर साफ सफाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । साथ ही आसपास से गुजर रहे लोगों से निवेदन किया कि भविष्य में भी इस क्षेत्र को साफ रखा जाए क्योंकि यह हमारे धरा की अमूल्य धरोहर है। दूषित पदार्थों को नष्ट किया जाए ना कि यहां फेंका जाए। अभि यान का मुख्य बिंदू प्लास्टिक की थैलियों को आस पास न फेंकने एवं फेके हुए कचरे को उठाने जैसे क्रिया कलाप शामि ल रहे। मौके पर एनसीसी आफिसर और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Next Post

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

(पुष्कर […]
👉