जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 23 Second

पुष्कर सिंह
सीतापुर।जनपद सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवम् वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही/गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा निरंतर प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 03.01.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में थाना बिसंवा, सकरन, संदना व थानगांव की पुलिस टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्रों से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 05 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त चोरी/नबकजनी/मारपीट/अवैध शस्त्र/शराब/हत्या जैसे अपराधों में संलिप्त रहे है। जिनके द्वारा आपराधिक कृत्यो से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर सूचना/साक्ष्य संकलन कर संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध निरंतर इसी प्रकार कार्यवाही प्रचलित रहेगी। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।विवरण निम्नवत है-थाना बिसंवा- थाना बिसंवा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 01/23 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र चन्द्रभाल निवासी ग्राम गदियाना मजरा दुगाना थाना सकरन जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवम् अभ्यस्त अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध चोरी/नबकजनी/मारपीट/अवैध शस्त्र रखने जैसे अभियोग पूर्व में पंजीकृत हैं। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। थाना सकरन- थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 01/23 धारा 2/3 उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में 02 वांछित अभियुक्तगण 1.कमलेश पुत्र भगवानदीन लोनिया निवासी दम्मन देलवा थाना सकरन सीतापुर 2.सोनू पुत्र रामशरण निवासी मोहल्ला शेखसराय थाना कोतवाली बिसंवा सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर एवम् अभ्यस्त अपराधी हैं,जिनके विरुद्ध हत्या,चोरी/नकबजनी/लूट/गैगेस्टर एक्ट/अवैध शस्त्र रखने जैसे अभियोग पूर्व में पंजीकृत हैं। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त कमलेश उपरोक्त-
थाना संदना- थाना संदना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 692/22 धारा 2ख(ii)/3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सर्वेश कुमार पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम चेरेताली थाना संदना सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त अवैध शराब निर्माण/परिवहन/विक्रय जैसे अपराध में संलिप्त हैं। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
आपराधिक इतिहास अभि0 सर्वेश उपरोक्त
थाना थानगांव- थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 01/2023 धारा 2/3 उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रामकरन पुत्र भग्गू निवासी दायमपुरवा थाना थानगांव सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवम् अभ्यस्त अपराधी हैं जिसके विरुद्ध चोरी/नबकजनी जैसे अभियोग पूर्व में पंजीकृत हैं। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

Next Post

राष्ट्र माता सावित्री बाई फूले को मिले भारत रत्न -रामानन्द सैनी

(सन्तोष […]
👉