आग बुझाने में पुलिस व ऊंचाहार व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने की मेहनत
(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई धुआं बाहर निकलते देख स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई परंतु इसी बीच टैंकर का पानी खत्म हो गया इसके बाद ऊंचाहार व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने समरसेबल पाइप के सहारे पानी की व्यवस्था की जब तक फायर ब्रिगेड द्वारा पानी का दूसरा टैंकर मंगाया जाता तक तक आग पर काबू पा लिया गया था।
दर असल सोमवार की सुबह नगर के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई जब स्थानीय लोगों ने बैंक के अंदर से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना पुलिस बैंक के अधिकारियों व स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी सूचना पर पहुंचे पहुंचे बैंक कर्मियों ने बैंक के दरवाजे का ताला खोला लेकिन अंदर आग की तेज लपटें और धुआं भरा था जिस वजह से किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह अंदर जा सके स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करते रहे लगभग 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और आग बुझाने कोशिश शुरू कर दी परंतु कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म हो गया इसके बाद कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक राम राज कुशवाहा मय फोर्स के साथ मौके पर रहकर पुलिसकर्मियों व व्यापार मंडल पदाधिकारी राजू सोनी, हरिशंकर साहू, मोहम्मद असलम सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर आग बुझाने कोशिश करते रहे वही बैंक में आग लगने की सूचना पर पहुंचे बैंक शाखा प्रबंधक शांतनु शुक्ला ने बताया कि बैंक में आग लगने की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दे दी गई है बैंक में कैश व डाटा सुरक्षित है सूचना पाकर ऊंचाहार एसडीएम विनय कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे और बैंक के अंदर जाकर निरीक्षण किया।
संदिग्ध परिस्थितियों में पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग मचा हड़कंप
Read Time3 Minute, 11 Second