बिजली आषुलेखकों का चतुर्थ सम्मेलन सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 14 Second

जे0पी0 मिश्र-अध्यक्ष व पी0सी0 श्रीवास्तव-महामंत्री चुने गये
लखनऊ। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध विद्युत परिषद आषुलेखक संघ की मध्यांचल डिस्काम शाखा के आषुलेखकों का चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन आज एस0के0 पैलेस, खुर्रमनगर, लखनऊ में सम्पन्न हुआ जिसका उद् घाटन विद्युत परिषद् आषुले खक संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष वी0के0 सिंह ’कलहंस’ ने भगवान विष्वकर्मा एवं मा0 दत्तोपन्त ठंेगडी के चित्र पर माल्र्यापण करके किया और प्रथम सत्र का शुभारम्भ भारतीय मजदूर संघ के प्रसिद्ध गीत ’मानवता के लिए उषा की किरन जगाने वाले के साथ संघ के संगठन मंत्री आर0एन0यादव व महामंत्री षिवाजी तिवारी ने मन्त्रोच्चार के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके कराया।
उद्घाटन सत्र के समय उपस्थित बिजली आषुले खकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता वी0के0सिंह ’कलहंस’ ने कहा कि पुनर्वि चार याचिका खारिज होने के बाद भी अभी तक कारपो रेषन द्वारा 1970 का रेग्यूले षन बहाल नहीं किया गया हैं और न ही सभी आषुले खकों को उनकी नियुक्ति तिथि से आषु0 (खण्ड व मण्डल संवर्ग) का पदनाम देते हुए उन्हें 1350-2160 का वेतनमान ही अनुमन्य कराया गया है बल्कि कुछ लोगों को 1350-2160 के वेतनमान में वेतन निर्धारण देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई है जिसके कारण पुनः अवमानना की स्थिति उत्पन्न हो रही है। संघ के केन्द्रीय महामंत्री ने अभियन्ता, अवर अभियन्ता व लेखा संवर्ग की भाँति आषु लेखक संवर्ग को भी कामन कैडर घोषित करते हुए उनकी स्टेट लेवल सीनिया रिटी तैयार कराकर एक डिस्काम से दूसरे डिस्काम में स्थानान्तरण की सुविधा मुहैया कराने की माँग उठाई और इस प्रकरण पर ध्यान न दिये जाने पर शीघ्र आन्दोलन का बिगुल बजाने की घोषणा की।
इस सम्मेलन को केन्द्रीय अध्यक्ष-वी0के0सिंह कलहंस के अतिरिक्त केन्द्रीय उपाध्यक्ष-जे0सी0कलानी, महा मंत्री-षिवाजी तिवारी, संगठन मंत्री-रामनाथ यादव तथा राकेष वाजपेयी, राजेष तिवारी, ए0के0 मौर्या, वी0के0 पाण्डे सहित डिस्काम पदाद्दि कारियों मेे से जे0पी0मिश्र, पी0सी0श्रीवास्तव, ए0एन0 सिंह व मुकेष कुमार शर्मा, जी0डी0उपाध्याय, गोपाल सेठ, महेन्द्र प्रजापति, विनीत खरे, लाल बहादुर निषाद, विनोद श्रीवास्तव, उदयराज, इजहार हुसैन, इन्द्र कुमार, चन्द्रषेखर, श्रीकृष्ण, रंजीत कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार सहित तमाम नेताओं ने सम्बोधित किया। अन्त में चुनाव अधिकारी षिवाजी तिवारी (केन्द्रीय महामंत्री) की देखरेख में मध्यांचल कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें निम्न पदाधिकारी/सदस्य कार्य समिति चुने गयेः- जय प्रकाष मिश्र अध्यक्ष, गोपाल दत्त उपाध्याय उपाध्यक्ष, अखिला नन्द सिंह उपाध्यक्ष, प्रकाष चन्द्र श्रीवास्तव महामंत्री, उदय राज संयुक्त मंत्री, इजहार हुसैन संयुक्त मंत्री, गोपाल सेठ कोषाध्यक्ष, इन्द्र कुमार संगठन मंत्री, महेन्द्र प्रजापति मीडिया प्रभारी, विनोद कुमार श्रीवास् तव सदस्य कार्यसमिति, युगुल किषोर सदस्य कार्यसमिति, सुरेष चन्द्र सदस्य कार्यस मिति, श्रीकष्ष्ण सदस्य कार्यस मिति, अमित कुमार यादव सदस्य कार्य समिति, पुष्पेन्द्र कुमार सदस्य कार्य समिति आदि। अन्त में, संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीष चन्द्र कलानी ने मध्यांचल डिस्काम की नवगठित कार्यकारिणी को पद व गोप नीयता की शपथ दिलाई।

Next Post

दीने खुदा है और है दुनिया रसूल से

पैगम्बरे […]
👉