पीएम मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरूआत करेंगे

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 30 Second

(शमषाद सिद्दिकी)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मू लन मिशन का शुभारंभ करेंगे। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों को सिकल सेल आनुवंशिक स्थिति कार्ड भी वितरित करेंगे। इसमें कहा गया है कि मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है।
सिकल-सेल एनीमिया एक दोषपूर्ण जीन हीमोग्लो बिन एस के कारण होता है जिसके कारण लचीली लाल रक्त कोशिकाएं कठोर कोशिकाएं बन जाती हैं जिससे रक्त प्रवाह बाधित होता है और अंग क्षति का खतरा बढ़ जाता है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्यक्रम 2047 तक सार्व जनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को खत्म करने के केंद्र के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मिशन की घोषणा केंद्रीय बजट 2023 में की गई थी। मोदी मध्यप्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे।
प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन में भी हिस्सा लेंगे।
रानी दुर्गावती 16वीं शताब्दी के मध्य में गोंडवाना की शासक थीं। उन्हें एक बहादुर, निडर और साहसी योद्धा के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी थी। महज चार दिन के अंतराल में प्रधानमंत्री का एमपी का यह दूसरा दौरा है। एक अधिकारी ने कहा कि मोदी को 27 जून को भोपाल दौरे के बाद शहडोल जिले में रहना था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। शर्मा ने कहा कि शहडोल जिले में मोदी के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे और आदिवासी नेताओं, स्वयं सहा यता समूहों, पेसा (अनुसूचित क्षेत्रों के लिए पंचायत विस्तार अधिनियम) समितियों के नेताओं और ग्राम -स्तरीय फुटबॉल क्लब के कप्तानों से बातचीत करेंगे।

Next Post

गठजोड़ ने विपक्ष का उत्साह बढ़ाया - 1977 का इतिहास दोहराने की राह दिखलाया

पटना […]
👉