सपा की सरकार में तमंचा कट्टा बनते थे, अब यूपी में बन रहे लड़ाकू विमान-भाजपा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 23 Second

(देवेंद्र सिंह) सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को जिला मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में सपा शासन के दौरान अपराधियों द्वारा अवैध तमंचे व कट्टे का निर्माण किया जाता था। भाजपा की सरकार बनने पर डिफेंस कॉरिडोर में ड्रोन, लड़ाकू विमान, बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलीकॉप्टर बनाए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के डिफेंस प्रोडक्ट और हथियारों का उत्पादन होने के साथ ही इन डिफेंस कॉरिडोरों के कारण क्षेत्रीय उद्योगों का विकास होगा और नए रोजगार का मौका बनेगा।
प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ-साथ सीमा पर तैनात जवानों के लिए भी काम कर रही है। जिले भर के विभिन्न मंडल मीडिया प्रभारियों के साथ हुई कार्यशाला में कार्यक्रम संयोजक जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही संकल्प पत्र के अनुसार प्रदेश के 86 लाख किसानों का 36 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े चार वर्षों में रिकॉर्ड खाद्यान्न खरीद की है और कोरोना काल में यूपी के 15 करोड़ लोगों को बिना भेदभाव के मुफ्त राशन दिया। इससे पहले की सरकारें भी कर सकती थीं, लेकिन उनके पास न तो नीति थी और न ही किसानों के कल्याण की नीयत। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पराली जलाने के मामले में किसानों के ऊपर लगे सारे मुकदमे वापस ले लिए हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के 45 लाख गन्ना किसानों को योगी सरकार ने तोहफा देकर गन्ना का समर्थन मूल्य 25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया है । उन्होंने कहा कि बढ़े हुए गन्ना मूल्य के कारण किसानों को लगभग 4 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि दो हजार दो 2017 में 8 साल पहले गन्ना का भुगतान बताया बकाया था जैसे किसान नहीं रहते हमारी सरकार ने टीम वर्क के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई और गन्ना विभाग द्वारा साढ़े 4 साल में 1.44 लाख करोड़ का भुगतान किया गया। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में बढ़ी बुनियादी सुविधाएं, बढ़ा निवेश जैसे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 8 एयरपोर्ट संचा लित, 13 अन्य एयरपोर्ट एवं 7 हवाईपट्टी का विकास किया गया। 341 किमी. लंबे पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे का निर्माण अंतिम चरण में है। 297 किमी. लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे का निर्माण कार्य प्रगति पर और 594 किमी. लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के लिये 92 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण हो चुका है। 91 किमी. लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का कार्य प्रगति पर बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे को मंजूरी मिली, 14 हजार 160 किमी. सड़को का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया गया। 3 लाख 39 हज 698 किमी. सड़को का गड्ढा मुक्त तथा प्रदेश से जुड़ने वाले अन्य प्रदेशोंध्देश की सीमाओं तक जाने वाली 82 सड़को हेतु 1 हजार 759 करोड़ रुपये की लागत से 929 किमी. लम्बाई में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ,गोरखपुर, वाराणसी,प्रयागराज एवं झांसी में मेट्रो रेल परियोजना, इन्वेस्टर्स समिट में 4.68 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हस्ताक्षरित 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं प्रारंभ की गयी और कोरोना कालखंड में 56 हजार करोड़ रुपये के विदेशी निवेश प्रस्ताव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में 1.52 लाख से अधिक कन्याओं का विवाह कराया गया, 1.47 करोड़ परिवारों को उज्जवला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 7.60 लाख बेटियां लाभान्वित हुई, बालिकाओं को स्नातक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में 40 लाख माताएं लाभान्वित हुए, 90 लाख वृद्धजन, दिव्यांगजन,विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को 500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। इस अवसर पर जिला महामंत्री रोहित सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्र, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमन विक्रम सिंह, जूही जायसवाल के साथ सभी मंडल मीडिया प्रभारी मौजद रहे।

Next Post

कदौरा क्षेत्र अलग अलग गांवो में देर रात अज्ञात बदमाशों की चहलकदमी से दहशत

बबीना […]
👉