कदौरा क्षेत्र अलग अलग गांवो में देर रात अज्ञात बदमाशों की चहलकदमी से दहशत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 13 Second

बबीना में तीन दिन से लगातार देखे जा रहे बदमाश दुकान का ताला तोड़ चुराई किसान की भैंस। क्षेत्र में चर्चा का विषय प्रधान ने पुलिस को अलर्ट कर दी सूचना। जनसभा में कप्तान को भी कुछ दिन पूर्व ग्रामीण ने दी थी सूचना।
(मोनू सिंह) कदौरा/ जालौन। सप्ताह भर से क्षेत्र के अलग अलग गांवो में अज्ञात नकाबपोश व असलहाधारियों की देर रात गांव भृमण व खेतो में चहल कदमी से लोगो मे व्याप्त होने लगा है कल तक जो लोग उक्त चर्चा को अफवाह समझते थे लेकिन अन्य लोगो की नजर पड़ने पर उक्त बात सच साबित हो रही है जिसमे विगत तीन रातों में उक्त अज्ञात बदमाशो द्वारा एक दुकान का ताला तोड़ने के अलावा पालतू भैंस की भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसकी सूचना बीती रात ग्राम पूर्व प्रधान द्वारा पुलिस को दी गयी जबकि पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों को इसकी सूचना तत्काल पुलिस को भी देनी चाहिए।बीते दिन क्षेत्र थाने में आये कप्तान को जनसभा के दौरान ग्रामीण द्वारा सूचना दी गई थी।
गौरतलब हो कि थाना कदौरा क्षेत्र में बीती रात ग्राम बबीना में मुल्ला यादव की तीन भैंस अज्ञात लोगो द्वारा चोरी कर ले जाई गयी। सुबह घटना की जानकारी हो सकी वही शुक्रवार की रात ग्रामीण अरुण गुप्ता की दुकान का ताला तोड़ अज्ञात अराजक तत्वो रखी सामग्री चोरी कर ले जाई गयी।वही अन्य वार्ड में भी चोरी प्रयास व अज्ञात नकाबपोश लोगो के गिरोह को ग्रामीणों ने देर रात गांव में घूमते देख पूर्व प्रधान गौरव उपाध्याय ग्रामीण आकाश राजावत शैलजा सिंह विजय कुमार सहित अन्य लोगो द्वारा बताया कि उक्त अराजकतत्वो की गांव अंदर बाहर रात में असलहा समेत नकाबपोश में भृमण करने की चर्चा है जिन्हें देखा भी गया एव अलग अलग घरो में छूट मुट चोरी घटना भी हुई है। बाल्मीकि वार्ड में सफाई कर्मी विजय कुमार द्वारा कहा गया कि दो दिन पूर्व उक्त लोगो ने देर रात में 5 लोग नकाब पोष जो घर दरवाजे पर देखे गए थे जिसमें दो लोग असलहा भी लिए थे। वही महिला भम्भो द्वारा कहा गया कि देर रात उनके दरवाजे भी कोई खटखटाता रहा था जिन्होंने डर की वजह से दरवाजे नही खोले।
तीन दिन से गांव में उक्त अज्ञात लोगों की चहलकदमी से ग्रामवासी व क्षेत्रीय लोग भयभीत है कि कही कोई बड़ी घटना न हो जाये।
वही ग्राम मरगायां व गररेही सहित का नगर में ऐसे अज्ञात लोगों की देर रात चहलकदमी की चर्चा है। आखिर उक्त लोग है कौन और उनका मकसद क्या है ये कोई नही जान सकता लेकिन लोग परेशान है। मामले में निरीक्षक रविन्द्र नाथ यादव द्वारा कहा गया कि यदि ऐसी कोई बात है तो ग्रामीणों को पुलिस को तत्काल सूचित करना चाहिए अभी तक उक्त मामले में कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है लेकिन जानकारी करते हुए गश्त कर गौरतलब किया जाएगा।

Next Post

लखीमपुर खीरी घटना की न्यायिक जाँच करायी जाय-इं. वीरेन्द्र यादव

(मनोज […]
👉