(अकील अहमद) गोमती नगर। उत्तर मध्य अंचल प्रमुख राजेश तिवारी, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक विप्लव मंडल, मुख्य प्रबंधक (उज्जवला योजना) राजू गर्ग व वरिष्ठ क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक लखनऊ क्षेत्र शैलेंद्र वर्मा के द्वारा हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा मनाये जा रहे ग्राहक संबंध एवं सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत गुरुवार को राजधा नी लखनऊ के गोमती नगर स्थित ए एन एस इंटरप्राइजेज गैस एजेंसी पर गरीब एवं अल्प आय उपभोक्ताओं को सेवा सुविधा प्रदान करने हेतु 2 किलो गैस सिलेंडर के विक्रय का उद्घाटन किया । उत्तर मध्य अंचल एच पी गैस प्रमुख राजेश तिवारी ने शुभारंभ के अवसर पर सभी वितरकों एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा एच पी ग्राहक सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है ।और हम लोगों के द्वारा ग्राहक को 24 घंटे के अंदर गैस डिलीवरी कराने के प्रयास कराये जा रहे है। उन्होंने आगे बताया हमारे अल्प आय के उपभोक्ता जो 14 केजी के गैस सिलेंडर खरीद पाने में अक्षम है और वह बाजार मे मौजूद छोटे नकली सिलेंडर खरीद कर अपना कार्य करते हैं।
इन मानक विहीन गैस सिलेंडरों के कारण अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं । उनकी आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए एच पी ने 2 वर्ष पूर्व 5ाह गैस सिलेंडर मार्केट में उपलब्ध कराया था।
आज ग्राहक संबंध और सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दो केजी का गैस कैलेंडर लांच किया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं को इधर-उधर न भटकना पड़े और वह सुगमता के साथ यह छोटे सिलेंडर बिल बाउचर के साथ खरीद कर पुनः सुगमता के साथ इसकी रिफिलिंग करा सकें। उन्होंने यह भी कहा ग्राहकों को इन छोटे सिलेंडरों को खरीदने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें और उनकी रिफिलिंग भी शीघ्र सुनिश्चित कराने की व्यवस्था करें। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक विप्लव मंडल ने सभी एचपी वितरकों को अपने स्टाफ को तैयार करने का आवाहन करते हुए निजी उपक्रमों के आने के पश्चात आगे आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार रहने को कहा। आज ए एन एस इंटरप्राइजेज गैस एजेंसी द्वारा 2 उपभोक्ताओं को 2 केजी का नया कनेक्शन राजेश तिवारी के हाथों दिया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से ए एन एस गैस एजेंसी के प्रबंधक व स्टाफ के साथ बाराबंकी व लखनऊ के एच पी गैस वितरक शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक लखनऊ क्षेत्र शैलेंद्र वर्मा द्वारा कार्यक्रम में आए सभी उच्च अधिकारियों व एचपी गैस वितरकों का आभार व्यक्त किया गया ।