आरेडिका में प्रथम वन्दे भारत प्रोटोटाइप कोच एवं टेस्टिंग शेड का उद्घाटन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 5 Second

(चन्द्रेश त्रिवेदी) आरेडिका में आज दिनांक 30.03.2022 को प्रथम वंदेभारत प्रोटोटाइप कोच के सेल एवं टेस्टिंग शेड का उद्घाटन महाप्रबंधक श्री विनय मोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस नवनिर्मित टेस्टिंग सेड में वन्देभारत कोचों के विद्युत परीक्षण का कार्य किया जाएगा और कोचों के उत्पादन को गति मिलेगी ।
आरेडिका के महाप्रबंधक श्री विनय मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन्देभारत टेªन सेट के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। आरेडिका द्वारा दिनांक 30.03.2022 को प्रथम वन्देभारत प्रोटोटाइप कोच के सेल का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
निर्माण कार्य के अंतर्गत प्रत्येक स्तर पर कार्य की गुणवत्ता की जाँच अभिकल्प एवं गुणवत्ता विभाग द्वारा सतत निगरानी करके कार्य को संपादन करवाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
वन्देभारत निर्माण कार्य से प्रसन्न होकर महाप्रबंधक महोदय द्वारा कर्मचारियों के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा की, जिससे कर्मचा रियों का मनोबल बढेगा और उत्पादन का कार्य अधिक तेजी से पूर्ण होगा।
इस अवसर पर आरेडिका के प्रधान मुख्य अभियंता श्री रामवृक्ष यादव, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता श्री एस.एस.कलसी एवं प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता संजय अग्रवाल सहित उच्च अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

भैरोपुर में भू माफियाओं का चला अवैध बुलडोजर, धार दार हथियार से किया हमला

(अदनान […]
👉