दिव्यांगजनों को प्रति एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 0 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया है कि मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित योजनाएं यथा कृत्रिम अंग एवं सहायक उप करणध्आर्टिफिशियल लिम्ब (कृत्रिम हाथ, पैर)ध्दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कारध्दुकान निर्माण संचालन योज नाध्दिव्यांग पेंशनध्यू0डी0आई 0डी0 कार्ड योजनान्तर्गत चिन्हांकनध्पंजीकरण आदि योजनाओं से पात्र दिव्यांग जनों को लाभान्वित करने हेतु जनपद में समस्त तहसीलों एवं विकासखण्डों में 3 जुलाई से 12 जुलाई 2023 तक वि शेष अभियान चलाकर चिन्हां कन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विकासखण्ड मह राजगंज, बछरावा, लालगंज, खीरों, सलोन, ऊंचाहार, जगत पुर चिन्हांकनध्परीक्षण शि विर में दिव्यांग पेंशन योजना के 198 सहायक उपकरण योजनान्तर्गत 208, दुकान निर्माण एवं संचालन योजना अन्तर्गत 5 शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार के 4 एवं 0 से 5 वर्ष के कॉक्लियर सर्जरी योजना एवं आर्टी फिशियल लिम्ब के 29 एवं मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के 35 आवेदन प्राप्त हुये हैं एवं 7 एवं 10 जुलाई को शिवगढ़, छतोह, राही, सरेनी, व 11 जुलाई व 12 जुलाई को डलमऊ एवं दीनशाहगौरा, रोहनिया विकासखण्डों में चिन्हांकन शिविर आयोजित किये जाएगें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांगजनों के हर संभव लाभ हेतु प्रयासरत है एवं मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अपने विभाग के संबंधित कर्मचारी एवं चिकित्सकों को आयोजित शिविरों में समय बद्ध तरीके से उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार,यू0डी0आई0डी0 का र्ड को पूर्ण करके लाभान्वि त करने हेतु निर्देशित किया।

Next Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों समेत रायपुर गांव पहुंचकर की जांच

(मनोज […]
👉