बारिश में कच्चा मकान हुआ जमींदोज, नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 39 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के बरसवां गांव में तेज बारिश के चलते गरीब का कच्चा मकान जमींदोज हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी है। सूचना के बावजूद भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जांच के लिए नहीं पहुंचा है।
गांव निवासी राम सजीवन रैदास की कच्ची कोठरी बरसात के कारण जमींदोज हो गई। जिसमें दबकर घर में रखा गृहस्थी तथा खाने-पीने की सामग्री समेत कपड़े भी दबकर नष्ट हो गए। पीड़ित परिवार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
बारिश के कारण मकान के ढह जाने के बाद उसके परिवार का आशियाना उजड़ गया। अब उसका परिवार खुले आसमान के नीचे पॉलिथीन तान कर रहने को मजबूर है। पीड़ित ने घटना की सूचना हल्का लेखपाल समेत उच्चाधिकारियों को दी है। घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी जांच करने मौके तक नहीं पहुंचा। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि लेखपाल द्वारा जांच कराकर पीड़ित परिवार को पात्रता के आधार पर आवास दिलाया जाएगा।

Next Post

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों/कर्मचारियों, मीडिया व आमजन के सहयोग से सफल रहा गरीब कल्याण मेला

(प्रदीप […]
👉