Read Time1 Minute, 7 Second
(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। 75 वी आजादी अमृत महो- त्सव के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित बधाई एवं शुभ कामना पोस्ट कार्ड को बलरामपुर पोस्ट आफिस पर एकत्रित होकर सैकड़ों लोगों ने बधाई संदेश लिखकर पोस्ट किया जिसमें सभी ने प्रधानमंत्री को उनके अभूतपूर्व कार्यों व योजनाओं की सराहना की…उक्त अवसर पर पोस्ट मास्टर बंशीधर मिश्रा, योग गुरु वीरेंद्र विक्रम सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस, सहायक पोस्ट मास्टर सीताराम गुप्ता हनुमान प्रसाद, वासुदेव, अरविंद वर्मा लेखाकार सोम प्रकाश जयसवाल, संजय शुक्ला गौरव मिश्रा, शिवम मिश्रा, शैलू सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।