(राममिलन शर्मा)
रायबरेली समाजवादी युवजन सभा रायबरेली की एक बैठक पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र पटेल ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज वादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने कहा कि रायबरेली में सम्पूर्ण विकास कार्य समाज वादी पार्टी की सरकार में हुआ। श्री यादव ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबन्धन रायबरेली लोकसभा सीट पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र पटेल ने कहा कि भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति करती है और यही समाजवादी लोग इण्डिया गठबन्धन के साथ मिलकर नफरत की राजनीति को खत्म करने का काम करेंगे। साथ ही साथ श्री पटेल ने नवनियुक्त पदाधिकारियांे को मनोनयन पत्र वितरित करते हुए संगठन को मजबूत करते हुए बूथ स्तर तक पहुँचाने का आवाहन किया।
बैठक को समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, जिला सचिव, सतगुरू पासवान, शिवबरन यादव, युवजन सभा के जिला महासचिव घनश्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवम अटरा, कुलदीप यादव, आनन्द, जफर इकबाल, कमलेश पटेल, कोषा ध्यक्ष आशाराम पटेल, जितेन्द्र यादव आदि लोगों ने सम्बोद्दित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ओम प्रकाश रावत, मुनेश्वर रावत, सुभाष मौर्य, आशीष यादव राही, सुनील मौर्या, दीपांकर देवेश, अनमोल, फा रूख, अली मोहम्मद, सचिन, अभिषेक यादव, मनीष, आनन्द कुमार, अजीत यादव, राज कुमार पटेल, आनन्द थुल वांसा, मो0 अर्शलान, संतोष सिंह बिष्ट, अजान अहमद, दानिश खान, जुहेब, इरशाद, संदीप गदागंज, शिवकान्त, बाबादीन पासी, गुड्डू यादव, इलाका यादव, मनीष, आशीष आदि लोग उपस्थित रहे।
नफरत की राजनीति करती है भाजपा – सुरेश पटेल
Read Time2 Minute, 49 Second