जिला कोषागार में एक और घोटाला, बैंक से मिलकर खाते से हड़प लिया धन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 41 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। जिला कोषागार में सरकारी धन के गबन का मामला अभी चल ही रहा था कि एक पेंशनर की करीब पौने तीन लाख रुपये की पेंशन हड़प कर ली गयी। आरोप है कि ट्रेजरी के अधिकारियों ने बैंक से मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया।
मामला सन 2013 के आसपास का है उसी बीच ट्रेजरी में करीब आधा अरब का गबन किया गया।
शिकायतकर्ता शिवशंकर मिश्र निवासी आवास विकास कालोनी ने उच्चाधिकारियों को प्रेषित पत्र में बताया है कि उन्हें पिता गंगा शरण मिश्र सन 2008 में सेवानिवृत्त हो गए थे।
चूंकि उन्होंने अपनी सर्विस बुक में नॉमिनी का नाम दर्ज नही कराया था, जिस कारण उनकी पेंशन व पीएफ आदि का पैसा निकल नही पाया। आरोप है कि इस बात का फायदा ट्रेजरी के अधिकारियों ने उठाया और स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के अधिकारियों से मिलकर करीब 02 लाख 79 हजार 197 रुपये हड़प लिए।
शिकायत के बाद जिम्मेदारों ने प्रकरण पर पर्दा डालना शुरू कर दिया। शिकायत कर्ता का कहना है कि बैंक व कोषागार से उन्हें सही जानकारी नही दी जा रही है, इससे स्पष्ट है कि उनके पिता के बैंक एकांउट से धन हड़प लिया गया है।

Next Post

पुलिस ने छापा मारकर अवैध तरीके से तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ा

(शमशाद […]
👉