पुलिस ने छापा मारकर अवैध तरीके से तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 59 Second

(शमशाद सिद्दीकी) राज धानी। लखनऊ के सरोजनी नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को छापा मारकर अवैध तरीके से तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से काफी मात्रा में अवैध तम्बाकू व अन्य सामान बरामद करने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ् तार किया है। जबकि फैक्ट्री मालिक मौके से फरार है। सरोजनीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक गुरुवार दोपहर उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके के नादरगंज स्थित बद्री नगर में एक अर्ध निर्मित मकान के अंदर अवैध तरीके से तंबाकू फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे सरोजनी नगर इंस्पेक्टर ने वहां मौजूद एक व्यक्ति को धर दबोचा। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने खुद को रायबरेली जिले के सरेनी थानान्तर्गत शांति खेड़ा निवासी मुकेश तिवारी बताया। पूछताछ में उसने बताया कि फैक्ट्री के मालिक पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित पार्क स्ट्रीट रोड निवासी मो. दानिश है। जो अवैध तरीके से तंबाकू बना कर लखनऊ और आसपास के जिलों में उसकी सप्लाई करता है। पुलिस को यहां छापामारी के दौरान एक मिक्सर मशीन, एक डिजिटल तराजू, एक पैकिंग मशीन, अर्ध निर्मित तंबाकू से भरी 30 सफेद बोरी, 52 काली बोरी, 55 जूट वाले बोरे, मजनू ब्रांड की तैयार तंबाकू के पैकेट से भरी 38 बोरियां, तंबाकू से भरी 10 पीली बोरियां, मजनू ब्रांड भूरा जूट वाले 13 बोरे, 10 मजनू ब्रांड खाली पैकेट से भरी बोरी, 2 बोरी सफेद चूना, 28 तंबाकू नापने की डिब्बी और तीन प्लास्टिक के बोतल में केमि कल बरामद किए। फिलहाल पुलिस ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर मुकेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकेश तिवारी को जेल भेज दिया। जबकि फैक्ट्री मालिक मो. दानिश की तलाश कर रही है।

Next Post

आमजन की समस्याओं से भी रू-ब-रू हुए जिलाधिकारी

(नन्द […]
👉