शार्ट सर्किट से लगी दुकान में आग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 59 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार के पास लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित खंधारी पुर गांव निवासी युवक के मोबाइल शॉप की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया
उक्त गांव निवासी लवकुश की नगर में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर सरकारी अस्पताल के सामने मोबाइल शाप की दुकान है। मंगलवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया, आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित दुकान स्वामी ने बताया कि दुकान में आग लग जाने के कारण विक्रय के लिए रखे महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप,फर्नीचर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए।
पीड़ित ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया दुकानदार द्वारा लिखित तहरीर दी गई है विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Post

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने संग्रहीत किया खोया नमूना

(प्रदीप […]
👉