पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज की संगठन विस्तार एवं मासिक बैठक का हुआ आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 10 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश कार्यालय गोमती नगर लखनऊ में संगठन के प्रदेश स्तरीय पदा धिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव अली अब्बास एवं संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने किया प्रदेश महासचिव अली अब्बास ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को संगठन के प्रति सक्रिय होना चाहिए और संगठन को गतिशीलता और सक्रियता को बढ़ाने की आवश्यकता है।
संगठन के प्रति लापरवाह पदाधिकारियों की जिम्मेदारी को समाप्त करके अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए जो पूरी तरह से संगठन के प्रति वफादारी एवं गरीबों पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों किसानों नौजवानों मजदूरों महिलाओं एवं छात्र छात्राओं के हितों की रक्षा एवं बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य शिक्षा एवं कानून व्यवस्था पर शासन प्रशासन में बैठे अधिकारियों तक एवं जरूरतमंदों की हर हाल में मदद करने का उद्देश्य संगठन के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है।
सरकार की जनहित की योजनाओं का लाभ आम नागरिक तक पहुंचाने का काम करें जिससे संगठन को और अधिक मजबूत किया जा सके।
वहीं पर पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि संगठन के हर एक पदाधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि अपने-अपने जिलों में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में एवं अपनी-अपनी तहसील के क्षेत्रों में अपने शहर कस्बों एवं गांवों में गरीबों कमजोर बेसहारा लोगों की हर संभव मदद की जाए।
जिससे संगठन के प्रति लोगों का विश्वास पैदा हो और लोग संगठन के पदाधिकारियों की बातों पर भरोसा करें। मासिक बैठक में मौजूद संगठन के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान, प्रदेश सचिव हाशिम बेग, पूर्व प्रधान फरीद अहमद, लुक मान शेख, एजाज सिद्दीकी, रेहान खान अब्दुल रशीद, महमूद सिद्दीकी, रियाजउद्दीन अहमद, युवा नेता मोहम्मद जावेद खान मोनिस खान, इमरान शाह, इशरत खान, हसीब खान के अलावा संगठन के बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे।

Next Post

स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम का मंत्राी स्वाति सिंह ने किया उद्घाटन

(अकील […]

You May Like

👉