(अकील अहमद) राजधानी। लखनऊ में टाटा वाटर मिशन के महावारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में महा वारी से जुड़े मिथको को तोड़ने एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद करेगा। दिन शुक्रवार को लखनऊ टाटा वाटर मिशन द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद लखनऊ के सरो जनी नगर ब्लाक में संचा लित होने वाले महावारी स्वच् छता प्रबंधन कार्यक्रम का उद् घाटन मंत्री स्वाति सिंह महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा किया गया।
मंत्री स्वाति सिंह ने अपने संबोधन में टाटा ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की और बताया कि महावारी विषय पर समाज में खुलकर बातचीत नहीं की जाती है साथ ही माहवारी के दौरान सही उत्पादों की जानकारी ना होने के कारण वह गलत उत्पादों का चयन करती हैं जो उनके शरीर एवं पर्यावरण की दृदृष्टि से प्रतिकूल प्रभाव डालता है। यह कार्यक्रम महावारी से जुड़े मिथको गलत मान्यताओं एवं धार णाओं के बारे में समाज को जागरूक करेगा और महा मारी से जुड़े स्वच्छता एवं प्रबंधन संबंधी सकारात्मक व्यवहारों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर महिला कल्याण के उपनि देशक सर्वेश पांडे, खंड विकास अधिकारी निशांत राय, सहायक विकास अद्दि कारी रिद्धिम द्विवेदी, चंदन कुमार एवं 100 से अधिक आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह एवं आंग नबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ट्रस्ट से जोनल मैनेजर शारदा गौतम आदि मौजूद रहे।
स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम का मंत्राी स्वाति सिंह ने किया उद्घाटन

Read Time2 Minute, 9 Second