(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। समाजवादी पार्टी विधान सभा सदर की ओर से एक जनसभा भरतगंज में विधान सभा अध्यक्ष योगेश्वर पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा का संचालन शिव बरन यादव ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेन्ट्रल बार एसोसिए शन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने कहा कि आज किसान खाद -पानी बीज के लिए परेशान है। मँहगाई, बेरोजगारी चरम पर है। उप चुनाव में सरकार द्वारा लोकतंत्र की लूट की गयी। इन समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने सम्भल में प्रायोजित दंगा कराया, जिसमें पांच निर्दोषों की जान चली गयी एवं दर्जनों लोग घायल हो गये। बैठक के प्रभारी मो0 हसीन ने कहा कि संगठन बूथ स्तर तक मज बूत करना है एवं मतदाता सूची में छूटे नाम जोड़ने में कार्य कर्ता सहयोग करें।
पर्यवेक्षक नीलेश यादव ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा अंश निर्धारण में बहुत लापर वाही की जा रही है, सभी लोग जागरूकता परिचय देकर अपनी-अपनी खतौनी की जांच करते हैं।
वरिष्ठ समाजवादी नेता महादेव प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं। सभी को पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करने की आवश्यकता है। सभा को घन श्याम यादव, अनुराग, मंजेश वर्मा, अनुज सिंह, रजनीश कुमार, जगदीश प्रसाद, राम नरेश राज बहादुर, गंगा प्रसाद, प्रदुमन, दीपक सिंह, इम्ति याज, रमेश सिंह, कुलदीप, अमन, शिव सागर, राधेश्याम आदि लोगों ने सम्बोधित किया।
ध्यान भटकाने के लिए दंगे कराती है सरकार – ओपी यादव
Read Time2 Minute, 11 Second