उपजिलाधिकारी ने घर घर जाकर ड़ेंगू व मलेरिया से लोगो को किया जागरूक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 18 Second

(देवेंन्द्र प्रताप सिंह) उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के टूंडला के सरस्वती नगर में उपजिलाधिकारी डॉक्टर बुशरा बानो ने जिलाधिकारी फिरोजाबाद के निर्देशन में औचक निरीक्षण किया,व घर घर जाकर स्वंम कूलर व फ्रीज में जमा हो रहे पानी को खाली करवाया व सरस्वती नगर में दूध की डेरी वाले जो कि वहाँ आसपास गंदगी कर रहे थे उनको साफ सफाई के लिए तुरंत निर्देशित किया, निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर संजीव वर्मा ,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुकेश कुमार, कानूनगो प्रबल प्रताप मौजूद रहे, इसमें बुखार से हो रही मौतों का रहस्य खुलने लगा है. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने डब्ल्यूएचओ के दावे के आधार पर कहा कि यह डेंगू वायरस का हेमरोजेनिक नाम का वेरिएंट है, डीएम चंद्र विजय सिंह का दावा है कि यह मच्छर के काटने से ही पनपता है और लोगों को चाहिए कि वह गली मोहल्ले में कहीं भी गंदा पानी जमा न होने दें. कूलर में या मटके में या कहीं अन्य जगह पर कोई पानी जमा न होने दें. अगर कहीं पानी जमा होता है तो उसको तत्काल साफ करें.डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि मुझे डब्ल्यूएचओ की टीम ने बताया है कि यह हेमरोजेनिक डेंगू है. यह बहुत खतरनाक टाइप का डेंगू है, इससे प्लेटलेट्स अचानक से एक साथ कम हो जाते हैं और उनको ब्लीडिंग भी होती है, इसको रोकने के लिए जन-जन को जागरुक होना पड़ेगा निरीक्षण करने वाली टीम में मनीष चतुर्वेदी, सुनील टैगोर,बृजपाल सिंह सभासद भी मौजूद रहे।

Next Post

आक्सीजन प्लाण्ट का विधिवत् रूप से फीता काट कर किया गया शुभारंभ

’मा0 […]
👉