आक्सीजन प्लाण्ट का विधिवत् रूप से फीता काट कर किया गया शुभारंभ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 30 Second

’मा0 राज्यमंत्राी/प्रभारी मंत्राी जिला बिजनौर, कपिल अग्रवाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के साथ आज जिला महिला अस्पताल प्रांगण स्थित 500 एल0पी0एम0 क्षमता वाले प्रधानमंत्राी केयर फण्ड से नवनिर्मित आॅक्सीजन प्लाण्ट का विधिवत् रूप से फीता काट कर किया शुभारंभ, जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आॅक्सीजन प्लांट लगंया जाना प्रस्तावित, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्यौहारा में कुछ दिन पूर्व शुरू किया जा चुका है आॅक्सीजन प्लाण्ट’
(अली हैदर) बिजनौर। मा0 राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर, कपिल अग्रवाल, तथा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा में नवनिर्मित जिला महिला अस्पताल प्रांगण स्थित नवनिर्मित आक् सीजन प्लाण्ट का विद्दिवत् रूप से फीता काट कर शुभ ारंभ किया गया।
इस अवसर पर मा0 राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा शासन प्रदेश के नाग रिकों को गुणवत्तापरक स्वा स्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का सफलतापूर्वक प्रयास कर रही है तथा इसी के साथ राज्य सरकार कोविड-19 वायरस से नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सजग और प्रतिबद्व है और कोविड की तीसरी लेहर की आशंका के दृष्टिगत जिले के सभी प्राथ मिक एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आक्सीजन पर्याप्त उपलब्धता के लिए आक् सीजन प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सामु दायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्यौहारा में एक आक्सीजन प्लाण्ट स्थापित किया जा चुका है तथा इनके अलावा तीन अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑकसीजन प्लांट लगभग पूरे हो चुके हैं, जिनको जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश दिए कि ओपीडी का कार्य बढ़ायें और स्वास्थ्य सेवाओं पूर्ण मानक एंव गुणवत्ता के अनुरूप सुचारू और सुव्यस्थित रूप से संचालित करें।
इस अवसर पर पुलिस अद्दीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, विधायक सदर श्रीमती सुचि चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, मुख्य चिकित्सक अधीक्षक, महिला अस्पताल डा0 प्रभा रानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0 के0 निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या

(मनोज […]
👉