केंद्रीय प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिका स्ट्रांगरूम्स एवं सीलिंग पैकिंग कक्षों का किया गया निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 21 Second

(अली हैदर) बिजनौर। अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह द्वारा आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा सत्र-2022 के अंतर्गत प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं वितरण तथा परीक्षार्थियों से प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं के संरक्षण एवं रखरखाव व्यवस्था के दृष्टिगत राजकीय इंटर कालेज, बिजनौर स्थित केन्द्रीय प्रश्नपत्र स्ट्रांगरूम एवं सीलिंग पैकिंग कक्षों का मुआयना किया गया तदोपरांत उन्होंने राजकीय कन्या इन्टर कालेज में स्थापित किए गए केन्द्रीय कन्ट्रोल एवं मानीट रिंग रूम का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
अपर जिलाधिकारी श्री सिंह निरीक्षण के लिए सर्व प्रथम स्थानीय राजकीय इंटर कालेज में केन्द्रीय प्रश्नपत्र स्ट्रांग रूम पर पहुंचे जहां जिले के विभिन्न कालेजों के लिए सुरक्षा गार्डों के साथ प्रश्नपत्र अपलोड किए जा रहे थे। स्ट्रांग रूम में व्यवस् थाएं ठीक पाई गईं और सीसी टीवी कैमरों का इंस्टालेशन भी दुरूस्त और फंक्शनल पाया गया। उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम की गैलरी में सीसीटीवी कैमरा न पाए जाने तथा हाई स्कूल उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम की गैलरी में लगा हुआ केमरा क्रियाशील न पाए जाने पर उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधा नाचार्य को तत्काल केमरा लगवाने और हाईस्कूल उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम गैलरी का कैमरा क्रियाशील करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान इन्टरमीडिएट उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम तथा हाई स्कूल उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम में केवल एक ही सुरक्षा कर्मी तैनात पाए जाने पर उन्होंने दोनों स्ट्रांगरूम की दूरी 50 मीटर से अधिक दूर पाए जाने पर निर्देश दिए कि दोनों स्ट्रांगरूम पर अलग- अलग 24 घंटे सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
अपर जिलाधिकारी विध्रा द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में स्थापित सभी 131 परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल एवं मानिटरिंग रूम का निरीक्षण किया गया। कन्ट्रोल रूम में आपरेटर मौजूद न होने पर मानीटर क्रियाशील नहीं थे। उनके निर्देशों के अनुपालन में कम्प्यू टर खुलवाए गए, परन्तु संबं धित परीक्षा केन्द्र सर्च न होने पर उन्होंने निर्देश दिए कि डीवीआर को परीक्षा केन्द्रों के नामों के साथ तथा इसी के साथ सीलिंग एवं पैकिंग रूम तथा स्ट्रांगरूम का चिन्हांकन संबंधित स्कूलों के नाम से व्यवस्थित किया जाए ताकि एक क्लिक पर संबंधित आवश्यक सूचना उपलब्ध हो सके।

 

Next Post

मानवाधिकार अध्यक्ष द्वारा भ्रष्ट अधिकारी को बर्खास्त कर इनके विरुद्ध बैधानिक कार्यवाही करने का अनुरोध

(राममिलन […]
👉