बरखंडी विद्यापीठ इंटर कालेज शिवगढ़ के मैदान पर हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 42 Second

(आदर्श वर्मा) शिवगढ़ रायबरेली क्षेत्र के प्रतिष्ठित काल कालेज श्री बरखंडी विद्यापीठ इंटर कालेज शिव गढ़ के मैदान पर श्री बरखंडी स्मारक राज्य हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन यूको बैंक के शाखा प्रबंधक श्री संदीप जी और कलेज के प्रिंसिपल श्री राजकुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। बाद में स्वास्थ शिक्षा अधिकारी श्री जयराम यादव, यूको बैंक शाखा प्रबंधक, और कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली की बालिकाओं की हाकी टीम और शिवगढ़ की बालिकाओं की हाकी टीम से परिचय प्राप्त कर दोनांे टीमों के मध्य प्रदर्शनी मैच आयोजित कराया गया । यह मैच 3 रू0 से स्टेडियम रायबरेली की टीम ने जीता। हाकी खेल के प्रति बालिकाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से कालेज प्रधानाचार्य द्वारा दोनों ही टीमों की कैप्टन को कप देकर सम्मानित किया गया। दोनो टीमों के अन्य खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य और शिवगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी श्री गौतम प्रकाश द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच रामपुर हास्टल और शिवगढ़ क्लब के बीच हुआ जिसमें रामपुर हास्टल की टीम ने शिवगढ़ क्लब की टीम को 3-0 से हराया। रामपुर टीम की ओर से एस.अली, राजन सैनी और शोभित ने एक-एक गोल किया। तीसरा मैच स्टेशंस स्टार बाराबंकी और बरखंडी विद्यापीठ की टीम के बीच हुआ जिसमें स्टेशंस स्टार बाराबंकी ने विद्यापीठ की टीम को 4-0 से हराया इस मैच में स्टेशन स्टार बाराबंकी के मोहम्मद कैफ ने तीन गोल किए जबकि प्रिंस मौर्य ने एक गोल किया। आज के इन मैचों में रेफरी की भूमिका यूपी हाकी संघ की ओर से आए श्री सुनील चैधरी, श्री कवि यादव, श्री मनीष द्विवेदी, मोहम्मद असलम ने निभाई। जबकि स्कोरर के रूप में श्री संतोष, श्री अबू यूसुफ, योगेश और भूपेंद्र रहे। प्रतियोगिता के इस प्रथम दिवस पर श्री सुशील शुक्ला, डाक्टर बृजेश, अभिषेक मिश्रा, सचिव धीरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, राज बहादुर सिंह, अरुण सिंह, अविनाश जगत बहादुर, योगेश, विजय विकास वर्मा, अरविंद, राम सजीवन पटेल, मनोज गौतम, दिग्विजय, प्रमोद सिंह, अजय, सत्येंद्र, आनंद, धर्मेंद्र सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

Next Post

स्वच्छ वायु-दीर्घ आयु थीम पर प्रदूषण नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन

(मनोज […]
👉