(प्रदीप यादव) प्रदेश उपाध्यक्ष सुहेल अहमद के बहराईच आगमन पर सवर्प्रथम जनपद की सीमा घाघरा घाट पर समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वरनंद यादव अपने सैकड़ो समर्थको के साथ सुहेल अहमद जी का फूल मालाओं व गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया,उसके बाद जरवल कैसरगंज ,फखरपुर में उन्होंने लोहिया वाहिनी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया और फिर मरौचा, तिकोडा मोड़, बंजारी मोड़ होते हुए वह जिला सपा कार्यालय पहुँचे। जिला कार्यालय पहुचने पर जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी नंदेश्वर नंद की अगु वाई में क्रांतिकारी साथियो ने प्रदेश उपाध्यक्ष जी का जोरदार स्वागत किया। ततपश् चात लोहियावाहिनी की समीक्षा बैठक वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जफर उल्ला खां ‘बंटी’ की अध्यक्षता में आया ेजित की गई जिसका संचा लन लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव बाबू खान ने किया। बैठक के मुख्यातिथि लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुहेल अहमद रहे।
संगठन समीक्षा बैठक में लोहियावाहिनी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सुहेल अहमद जी ने कहा कि वर्त मान भाजपा सरकार ने नवज वानों, युवाओ को बेरोजगार कर दिया है, व्यापारी,किसान, मजदूर, अपने आपको वर्तमान भाजपा सरकार में ठगा महसूस कर रहा है । भाजपा सरकार ने युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार व लैपटॉप देने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं कर पायी भाजपा सरकार का कार्यकाल पांच साल पूरे होने को हैं । भाजपा सरकार देश कि सभी सरकारी सम्पति को निजीकरण करते हुए निजी हाथों में सौंप कर सरकार आने वाली युवा पीढ़ी का भविष्य खत्म कर देना चाहती है और वैसे भी कोरोनाकाल में लाखों युवाओं ने अपने रोजगार गवां दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी लोहियावाहिनी के नवजवानों तैयार हो जाइए और बूथ को मजबूत बनाइये क्योंकि जब हमारा बूथ मजबूत बनेगा तब 2022 में सपा सरकार बनेगी।
डा. राममनोहर लोहिया जी ने कहा था कि जिंदा कौमें 5 साल तक इंतजार नही करती, अब समय आ गया है कि इस निर्दयी, निकम्मी भाजपा सरकार को उखाड़ फेखने का।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफर उल्ला खाश्बंटी ने कहा कि आज लोहिया वाहिनी के युवाओं का यही जोश 2022 में पुनः सपा सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने का काम करेगा। निकम्मी भाजपा सरकार शासन प्रशासन के दम पर हमारी आवाज को दबाने का काम कर रही है लेकिन हम सब पीछे नही हटेंगे इनके हर जोर और जुल्म का जवाब हम समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाकर करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सभी समाजवादी साथी बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें । इस समय वोट बढ़ाने का काम सरकारी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है जिसमें अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए सभी समाजवादी साथी वोट बढ़ाने का काम करेंगे, जिससे 2022 में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिले एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके।
जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव ने कहा कि जब 2022 में समाजवादी सरकार बनेगी आदरणीय अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री होंगे तब ही उत्तर प्रदेश के हर वर्ग को युवा, किसान, मजदूर, महिलाओ को असल सम्मान मिलेगा। मा. अखिलेश यादव आप सभी छात्र, नौजवानोंको रोजगार देने का काम करेगी और युवाओं के हर वह सपने पूरे होंगे जो उन्होंने अपने सपने संजोए रखे हैं ।
पार्टी कार्यालय से निक लने के बाद वह महसी विद्दान सभा में आयोजित चैपाल कार्यक्रम में भी पहुँचे।
इस समीक्षा बैठक कार्य क्रम में प्रदेश सचिव युवजन सभा रामजी यादव,वरिष्ठ सपा नेता आनंद प्रकाश यादव जी, शैलेन्द्र यादव कोषाध्यक्ष, अमरदीप यादव, बलवीर वर्मा, चैधरी वीरेंद्र बाल्मीकि, मो० हारून, मो० सैफ, आंजनेय बाजपेयी, सत्यम बाजपेयी, अमित कुमार शर्मा, मोबीन खान, आशीष गौरव श्रीवास्तव एड , धनीराम यादव, सुनील यादव, डा. अनिल यादव, डा. शमसुद्दीन, शिव शंकर प्रजा पति, जयप्रकश यादव, अन्नू गुप्ता, शिवम गिरी, अखिलेश कुमार मौर्या, मनीष प्रताप, तारा चन्द्र यादव, राजेश गौतम, राज यादव सहित तमाम समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेता, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
प्रदेश उपाध्यक्ष सुहेल अहमद समाजवादी लोहिया वाहिनी की संगठन समीक्षा हेतु बहराईच पहुँचे
Read Time6 Minute, 17 Second