यूपी जोड़ो अभियान के तहत आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी बृजकुमारी सिंह पहुँची बहराईच

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 9 Second

(मनीष यादव) बहराईच। यूपी जोड़ो अभियान के तहत आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती बृजकुमारी सिंह का बहराइच मे आगमन हुआ, जिसमें सदस्यता अभियान के मद्देनजर बृज कुमारी नानपारा राजाकोठी पहुंची जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।
तत्पश्चात बृज कुमारी जी बाबागंज पहुंची जनसभा को संबोधित करते हुए बृज कुमारी जी ने बताया कि यूपी में लगातार सदस्यता अभियान जारी है। अभीतक प्रदेश में ३० लाख लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और सदस्यता अभियान जारी है,जल्द ही आम आदमी पार्टी १ करोड़ सदस्यों का पार्टी से जोडे़गी।
बृज कुमारी जी ने आज सैकड़ों सदस्यों सहित अन्य पार्टी से आए कई साथियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। तत्पश्चात बृज कुमारी जी ने बहराइच जिला कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए बताया कि पार्टी 2022 का चुनाव अपने दम पर मजबूती से बहराइच व प्रदेश की सभी सीटों पर लड़ेगी। उन्होंने बताया आम आदमी पार्टी जाति धर्म, हिंदू मुस्लिम, शमशान कब्रिस्तान की राजनीति नहीं, आम आदमी पार्टी, शिक्षा स्वास्थ, सड़क, स्कूल, अस्पताल की राजनीति करती है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव हेतु निम्नलिखित मुद्दो के बारे में बताया-
1- सरकार बनने पर पुराने बकाया बिजली बिल को पूर्णतः माफ किया जाएगा
2-सरकार बनने पर प्रति महीने 300 यूनिट बिजली बिल माफ होगा।
3-5000रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
4- यूपी के सभी सरकारी अस्पतालों मे सभी जांचें व दवाएं फ्री होंगी।
5-सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था की जाएगी
6-फ्री पानी फ्री बिजली दी जाएगी।
साथ ही कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गिरिजादत्त झा जी ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी बहराइच की सदस्यता ली, आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी बृज कुमारी ने टोपी पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए चिलवरिया पहुंची वहां कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह से स्वागत किया
पुनः आगे बढ़ते हुए विशेश्वरगंज के पुरैना गांव में पहुंची सैकड़ों सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई ,सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। इस दौरान प्रदेश सचिव विनय श्रीवास्तव ,प्रदेश सचिव अनुज पटेल जी, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष नोमान सिद्दीकी जी बहराइच जिलाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह,प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमारी रस्तोगी, दीपक श्रीवास्तव, गजनफर जाफरी, सईद खान, इरफान खान, प्रदीप सिंह, तनवीर सिद्दिकी, लक्ष्मीनरायण, इन्द्र कुमार यादव, ओसामा खान, नफीस खान, तनवीर सिद्दिकी, रजत चैरसिया, अंकित मिश्रा, गौतम वर्मा, हबीब उस्मानी, रमेश मौर्या, अशरफ जिया, मदन लाल वर्मा, अंकित मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

साइकिल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मटेरा में हुई बैठक

(प्रदीप […]
👉